अगर आपका Smartphone गायब हो गया है या फिर चोरी हो गया है और आप पुलिस के पास नहीं जाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप इसे खुद ही ढूंढ सकते हैं। इसके लिए पुलिस के मदद की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने Smartphone को ढूंढने के साथ ही इसे गलत हाथों में जाने से रोक भी सकते हैं।
ऐसे पता करें Smartphone की Location
खोए या फिर चोरी हुए Smartphone की लोकेशन जानने का सबसे अच्छा तरीका है Google Find My Device। अगर आपने अपने गूगल अकाउंट को मोबाइल में लॉगिन कर रखा है तो आप इस फीचर के जरिए फोन की रियल टाइम लोकेशन पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दूसरे फोन या कंप्यूटर पर फाइंड माइ डिवाइस वेबसाइट https://www.google.com/android/find ओपेन करनी है या फिर इसके App को डाउनलोड करना है।
यहां आप अपनी गूगल आईडी से लॉगिन करके चंद सेकेंडां में पता लगा सकते हैं कि आपका फोन कहां है। हालांकि, यह जरूरी है कि आपके फोन का इंटरनेट और लोकेशन ऑन हो। इसके जरिए आप फोन को लॉक भी कर सकते हैं या उसमें रिंग बजा सकते हैं, चाहे भले ही वह Silent Mode पर रखा गया हो।
भारत सरकार के पोर्टल का कर कसते हैं इस्तेमाल
भारत सरकार के सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर यानी CEIR पोर्टल के जरिए भी आप खोए या फिर चोरी हुए स्मार्टफोन का गलत इस्तेमाल रोक सकते हैं। यह आपके फोन को आईएमईआई नंबर के जरिए ब्लॉक कर देता है। फोन को ब्लॉक करवाने के लिए सबसे पहले आपको सीईआईआर पोर्टल https://www.ceir.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद ब्लॉक स्टोलेन/लॉस्ट मोबाइल ऑप्शन चुनना होगा। यहां पर आप अपने FIR की कॉपी और पहचान पत्र को अपलोड कर दें। अपने फोन के आईएमईआई नंबर को फिल करके इस सबमिट कर दें। हालांकि, अगर आपका फोन मिल जाता है तो इसे आप अनब्लॉक भी कर सकते हैं।
E-Mail से भी कर सकते हैं ट्रेस
अगर आपने अपने ईमेल को दो Smartphone पर लॉगिन किया है और उसमें एक स्मार्टफोन खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है, तो उसे दूसरे फोन पर लॉगिन ईमेल आईडी के जरिए लोकेशन देख सकते हैं। गूगल लोकेशन हिस्ट्री और अकाउंट एक्टिविटी से फोन की लोकेशन निकाल सकते हैं। इसमें आपको ईमेल को लॉगिन करके Google Maps की लोकेशन टाइमलाइन को देखना होगा। इस तरह से आप अपने स्मार्टफोन का पता लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Apple Iphone 17 Pro Max की डिटेल हुई लीक, फोन में होंगे कई बदलाव, कीमत का भी हो गया खुलासा