WhatsApp की ओर से प्रत्येक साल ऐसे फोन की लिस्ट जारी करता है जो फोन काफी पुराने होते हैं, वो ऐसे फोन होते हैं जिनमें साफ्टवेयर अपडेट होना बंद हो जाता है| ऐसे स्मार्टफोन पर अब WhatsAppकाम नहीं करेगा| 5 मई से इन स्मार्टफोन पर WhatsAppकाम करना बंद करेगा| वॉट्सऐप केवल IOS 15.1 वर्जन वाले या इससे ऊपर के वर्जन में ही काम करेगा| ऐसे में जिनके पास आईफोन 5s, आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस हैं. उनके फोन में अब वॉट्सऐप नहीं चलेगा. ऐसे में उन लोगों को नए मोबाइल के लिए सोचना पड़ सकता है|
Meta क्यों बंद कर रहा WhatsApp:
WhatsApp यूजर्स की सुविधा के लिए और उनकी प्राइवेसी की सेफ्टी को मजबूत करने का काम समय-समय पर करता है. इसी कारण वो हर साल पुराने फोन की लिस्ट निकालता है| जिनमें साफ्टवेयर अपडेट होना बंद हो जाता है| जिन स्मार्टफोन में सिक्योरिटी अपडेट नहीं होता है. उन फोनों में डेटा चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है|
इनमें चलता रहेगा वॉट्सऐपः
वॉट्सऐप अपना सपोर्ट सभी पुराने मॉडल्स से नहीं हटा रही है| अब भी आईफोन 8 और आईफोन X को वॉट्सऐप का सपोर्ट मिलता रहेगा. हालांकि आपको ध्यान देना होगा अगर आपका फोन साफ्टवेयर अपडेट नहीं कर रहा है| ऐसे में इस बात की संभावना है कि आने वाले साल में इन फोन में वॉट्सऐप काम करना बंद कर दे|
बचने के लिए ये कदम उठाएंः
अगर आप प्रतिदिन वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं| ऐसे में आपको ऐसा स्मार्टफोन खरीदना होगा जिसमें नया सॉफ्टवेयर काम करता हो| अंगर आप सेकंड हैंड आईफोन खरीद रहे हैं तो इस दौरान आप चेक कर लें कि सॉफ्टवेयर चल रहा है या नहीं|
ये भी पढ़ेंः अब अंजान नंबरों को Block करने की नहीं है जरूरत, बस फोन में कर लें ये काम और कॉल आनी हो जाएंगी बंद