Cooler: भारत के इस समय प्रत्येक हिस्से में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. प्रचंड गर्मी और लू भरी हवाओं के कारण दोपहर लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में घरों में भी तपन बढ़ी है. इस तरह की भयंकर गर्मी में कूलर भी अपना प्रभाव नहीं दिखा पा रहे हैं. आज हम इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसी बातों से रूबरू करवाएंगे, अगर आपने अपने Cooler में ये काम कर लिया तो आपको AC जैसी ठंडी हवा मिलेगी और गर्मी से निजात भी मिल जाएगी.
बर्फ और नमक मिला दें, Cooler देगा ठंडी हवाः
प्रचंड गर्मी में कूलर भी गर्म हवा देने लगता है. अगर आप पानी में बर्फ और नमक मिला देते हैं तो आपको इस भयंकर गर्मी से निजात मिल जाएगी. इसके लिए आपको एक बर्तन की जरूरत पड़ेगी बर्फ के साथ नमक मिलाकर कूलर में रख दें. इतना करने के बाद आपका कूलर ठंडी हवा देने लगेगा. गौरतलब है कि जब आप बर्फ और नमक को मिला देते हैं तो तापमान काफी कम हो जाता है. काफी कम समय तक हवा में ठंडक बनी रहती है.
बर्फे से भरी बोतलों का भी कर सकते हैं प्रयोगः
कूलर से ठंडी हवा पाने के लिए बर्फ से भरी बोतलों को भी आप प्रयोग में ला सकते हैं. दो बोलतों को बर्फ से भरकर आप अपने कूलर वाले पानी में डाल दे. जब तक इन बोतलों के अंदर मौजूद बर्फ पिघलेगी नहीं तब तक ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं.
मटके का इस्तेमाल भी है बेजोड़ः
कूलर से ठंडी हवा पाने के लिए आप मटकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में आपको एक मटका खरीदना है, इस मटके में छोटे-छोटे छेद कर लेने हैं. इस मटके को कूलर से अंदर समाहित कर दे. इसके बाद आपको Cooler ठंडी हवा देने लगेगा.
ये भी पढ़ेंः 100 रूपये के नोट को लेकर RBI ने जारी किया अलर्ट, कहीं आप भी धोखे में तो नहीं हैं