आजकल Fridge तो लगभग-लगभग सभी घरों में होता है. गांव हो या शहर सभी घरों में फ्रिज होता है. फ्रिज में लोग दूध, दही, सब्जी को रख देते हैं. अत्यधिक गर्मी में खाना खराब ना हो इस कारण लोग Fridge में ही रखना उचित समझते हैं. इसके साथ ही फ्रीजर का इस्तेमाल बर्फ जमाने के लिए किया जाता है.
ज्यादातर देखने में आता है कि मौसम चाहे कोई हो लेकिन सभी घरों में फ्रिज लगभग-लगभग 24 घंटे चालू ही रहता है. तो वहीं कुछ लोग फ्रिज को 1 से 2 घंटे के लिए बंद कर देते हैं. फ्रिज बनाने वाली कंपनियां भी अपने ग्राहकों को इसके रखरखाव को लेकर नहीं बताती है.
आखिर फ्रिज को बंद करने से कोई दिक्कत तो नहीं है. फ्रिज को कैसे सही रखें जिससे जल्द खराब ना हो इस बात को ही हम इस आर्टिकल में समझने का प्रयास करेंगे.
फ्रिज के अंदर एक चैंबर मौजूद होता है जिसमें हम खाद्यान पदार्थ को स्टोर करते हैं. जब तक फ्रिज में करंट जाता रहता है तब तक कम्प्रेसर काम करता रहता है और ठंडक बनी रहती है. अगर फ्रिज को 2 से 3 घंटे के लिए बंद कर दिया जाए तो इस परिस्थिति में क्या सही होगा?
Fridge में नहीं होगी कोई दिक्कतः
फ्रिज कूलिंग करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जिसको लगातार चलाने पर कोई दिक्कत नहीं होता है अगर आप इसे 24 घंटे चलाएंगे तब भी कोई परेशानी नहीं है. अगर आप फ्रिज का स्विच ऑफ भी नहीं करेंगे तो भी कोई समस्या नहीं है.
1-2 घंटे बंद करने पर फ्रिज पर होगा असरः
अगर आप फ्रिज को प्रतिदिन 1-2 घंटे बंद रखते हैं. बंद करने और एक समयावधि के बाद चालू करने के बाद फ्रिज कूलिंग नहीं दे पाएगा. ऐसे में आपने जो खाद्यान पदार्थ फ्रिज के अंदर रखा है उसके खराब होने के चांसेज बढ़ जाते हैं.
ऑटोमेटिक होगा बंद और चालूः
बता दें कि आजकल सभी फ्रिज ऑटोमेटिक ऑफ या ऑटोकट फीचर के साथ आ रहे हैं, इसमें फ्रिज एक निश्चित तापमान पर ठंडा होने के बाद अपने आप बंद हो जाता है. जैसे ही फ्रिज ऑटोकट होती है तो इसका कंप्रेसर काम करना बंद कर देता है.
ऐसे में बिजली की बचत होती है. जब फ्रिज को दोबारा कूलिंग की जरूरत होती है तो वो खुद-ब-खुद चालू हो जाता है. ऐसे में फ्रिज को बंद करने में कोई बुद्धिमानी नहीं हैं.
ये भी पढ़ेंः Cheque Bounce को लेकर सरकार ने बदल दिए नियम, जुर्माने के साथ हो सकती है जेल