देश में लोग तेजी से Electric Scooter की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं क्योंकि पेट्रोल की कीमतें दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में उसकी रेंज बढ़ाने को लेकर कुछ जरूरी टिप्स बताने वाले हैं। आप अभी से Electric Scooter Range बढ़ाने के लिए कुछ जरूरी चीजों को फॉलो करना शुरू कर दें।
स्पीड को रखें नियंत्रित
अगर आप Electric Scooter Range को बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहली बात यह है कि आप अपने स्कूटर की स्पीड को नियंत्रित रखें। अगर आप नियमित रूप से एक निश्चित स्पीड में अपने स्कूटर को चलाते हैं तो उसकी रेंज अपने आप बढ़ जाएगी।
Charging को लेकर रहें सतर्क
Electric Scooter Range बढ़ाने के लिए आपके बैटरी की हेल्थ काफी अच्छी होनी चाहिए। ऐसे में इसकी हेल्थ सही रखने के लिए आप इसे चार्ज करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें। अगर स्कूटर की बैटरी को 10 से 20 फीसदी होने के बाद चार्ज किया जाता है तो इससे बैटरी पर बुरा असर नहीं पड़ता है। इसके अलावा बैटरी को अगर 80% तक चार्ज करते हैं तो इसकी लाइफ बढ़ जाती है और फिर आपकी रेंज बढ़नी भी तय है।
हवा के प्रेशर का रखें ध्यान
Electric Scooter के टायरों में हवा पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि इसमें हवा का सही प्रेशर होना बेहद जरूरी है। अगर टायर में हवा का प्रेशर कम होता है तो इससे रेंज भी प्रभावित होती है। इसके लिए आप मानक के अनुरूप एयर प्रेशर बनाएं रखें।
यह भी पढ़ेंः-बढ़ने वाली है Expensive Motorcycles की मांग, क्रिसिल ने जताया ये अनुमान
Electric Scooter Range tips: खुले में न करें पार्क
Electric Scooter Range बढ़ाने के लिए आपको इसकी पार्किंग को लेकर काफी सतर्कता बरतनी होगी। अगर आप गर्मी के साथ ही सर्दी के मौसम में इसे खुले में पार्क करते हैं तो इससे इसकी रेंज कम हो सकती है। अगर आप इसे कवर्ड पार्किंग में रखते हैं तो इसका एक निश्चित तापमान बना रहता है और आपके स्कूटर की रेंज भी बढ़ जाती है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।