इस बार अप्रैल महीने में ही गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शूरू कर दिया है. उमस भरी इस गर्मी में एयरकंडीशनर फेल हो जाते हैं तो उस समय लोगों का एकमात्र सहारा AC ही रह जाता है. गर्मी के मौसम में जैसे ही घरों में AC का इस्तेमाल चालू हो जाता है तो ऐसे में बिजली का बिल भी अधिक आने लगता है.लेकिन लोग ज्यादा बिल ना आए इस कारण कुछ ही घंटे इसका इस्तेमाल करते हैं.
8 घंटे AC के इस्तेमाल पर कितनी होगी बिजली की खपतः
अगर आपने कमरे में 1.5 टन कैपिसिटी वाला AC लगा रखा है, तो ये हर घंटे करीब 2.25 यूनिट बिजली खर्च करता है. ऐसे में आप हर दिन 8 घंटे एसी का इस्तेमाल करने पर 22.5 यूनिट बिजली खर्च होगी. ऐसे में 30 दिनों में आपका एसी 540 यूनिट बिजली खर्च करेगी. अगर आपके राज्य में बिजली का रेट 8 रूपये यूनिट है तो इस हिसाब से आपका बिल लगभग 4000 रूपये आएगा.
1.5 टन एसी के अलावा घरों में पंखे, कूलर, वाशिंग मशीन इत्यादि भी चलते हैं तो ऐसे में आपके घर का बिल 6 से 8 हजार रूपये पहुंच जाएगा.
Inverter AC :
अगर आप एसी चलाना चाहते हैं लेकिन बिजली के बिल थोड़ी सी राहत पाना चाहते हैं तो इन्वर्टर एसी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. ये सामान्य एसी की तुलना में 20 से 30 फीसदी तक बिजली की बचत करता है.
ये तरीके अपनाकर बचाएं बिजलीः
बिजली बचाने के लिए अन्य तरीकें भी हैं. आप रूम को बंद रखें जिससे कमरे का तापमान संतुलित रहे. एसी फिल्टर को समय-समय पर साफ करते रहें. इसके अलावा सोलर पैनल लगाकर बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः सीनियर सिटीजन सुनें, अगर करा ली किसी बैंक में FD, तो हो जाएगी असली मौज