Income Tax: आज के इस दौर में डिजिटल करेंसी का चलन कोराना के बाद एका-एक बढ़ा है. आज कल लोग छोटी से छोटी किसी भी चीज को खरीदते हैं तो डिजिटल पेमेंट करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके लेन-देन पर आयकर विभाग (Income Tax) की नजर रहती है.
आयकर विभाग आपके द्वारा किए जा रहे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही भुगतान की जानकारी रखता है. अगर आप इन पांच जगहों पर कैश भुगतान का तरीका अपनाते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं, ऐसे में आपको जानकारी रखनी होगी कि कहां पर आपको ऑनलाइन पेमेंट करना है और कहां पर पर नगद भुगतान करना है.
Income Tax: बचत खाते में भारी भरकम रकम जमा करनाः
यदि आप एक सालाना वर्ष में अपने बचत खाते में 10 लाख रूपये से अधिक की राशि जमा करते हैं तो आप गलत कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में आयकर विभाग (Income Tax) की ओर से आपके पास नोटिस आ सकता है. इसके बाद संबंधित पैसों को लेकर आपसे पूछताछ की जा सकती है. आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से इस दौरान धन के स्रोत के बारे में पूछा जाएगा, अगर आपकी जानकारी गलत निकलती हैं तो आयकर विभाग की ओर से आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है.
FD के रूप में निवेश करनाः
इसके अलावा अगर आप सेफ रिटर्न के लिहाज से FD के रूप में अपने पैसों को बैंक या पोस्टऑफिस में निवेश करते हैं. ये रकम अगर 10 लाख रूपये से अधिक होती है तो इनकम टैक्स की ओर से आपको इनकन सोर्स से संबंधित जानकारी देनी होगी. ऐसे में आप जो भी FD कराएं वो 10 लाख रूपये से कम की हो.
शेयर बाजार और म्युचुअल फंडः
अगर आप शेयर बाजार या म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं और आप इसमें 10 लाख रूपये से अधिक का निवेश करते हैं. इसकी जानकारी आपके द्वारा ना भी दिए जाने पर टैक्स विभाग में पहुंच जाएगी. इसके बाद आपके पास नोटिस आ सकता है.
क्रेडिट कार्ड का बिल नकद में जमा करनाः
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और उसके बिल को चेक या बैंक या किसी संस्था केमाध्यम से जमा करते हैं . ये रकम अगर 1 लाख रूपये से अधिक हर महीने होती है तो आपको टैक्स विभाग (Income Tax) की ओर से नोटिस जारी किया जा सकता है.
प्रॉपर्टी खरीदते समय कैश पेमेंटः
बहुत से लोग प्रापर्टी खरीदते समय कैश पेमेंट करते हैं. अगरआप भी 30 लाख रूपये से ज्यादा की प्रापर्टी खरीदते हैं तो आपको इसके सोर्स के बारे में अवगत कराना होगा. ऐसा ना करने की स्थिति में आप आयकर विभाग (Income Tax) के चंगुल में फंस सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः OnePlus लाने जा रहा ऐसा स्मार्टफोन, एक बार करें चार्ज में हो जाएगी 3 दिन की फुर्सत