अब अगर आपने Instagram में कोई भी गन्दा या ख़राब कमेंट किया तो आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इंस्टाग्राम अब एक नए फीचर को लाने वाली है। इस फीचर की टेस्टिंग के लिए कंपनी काफी मेहनत कर रही है। दरअसल इंस्टाग्राम इस फीचर में उन कमेंट को फ्लैग करने की सुविधा देगी, जो भी कमेंट यूजर्स को पसंद नहीं आ रहे होंगे। इस फीचर से यूजर को यह फायदा होगा कि वो किसी भी कमेंट में अपनी नापसंदगी जाहिर कर पाएंगे और किसी को इसका पता नहीं चल पायेगा। साथ ही कंपनी यह फीचर भी दे रही है कि कमेंट करने वाले यूजर्स को यह न पता चल पाए कि उसके किस कमेंट को नापसंद किया गया है। तो चलिए आइये जानते है इस फीचर के बारे में:-

क्यों लाया जा रहा है यह फीचर

Instagram के प्रमुख एडम मोसेरी ने बताया कि इस फीचर को लेन के पीछे का मुख कारण कमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है। मोसेरी ने यह भी बताया कि इस फीचर में किसी कमेंट को किस ऑर्डर में दिखाना है, इसका निर्धारण कमेंट पर मिले फीडबैक के आधार होगा। इसका मतलब यह हुआ कि जिस भी कमेंट को सबसे अधिक नापसंद किया जायेगा, उसे कमेंट सेक्शन में सबसे नीचे दिखाया जायेगा। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ऐसे तरीको पर पहले से ही काम कर रहे है। कमेंट सेक्शन में डिसलाइक बटन लाना इसी माध्यम का एक तरीका था, लेकिन यह तरीका उतना असरदार नहीं रहा।

Instagram

Instagram पर आएगा रोमांस स्कैम को रोकने वाला फीचर

आपको बताते चले कि मेटा बहुत जल्द ही रोमांस स्कैम के बढ़ते हुए मामलों को देखकर एक फीचर लाने वाला है और यह फीचर Instagram में सबसे पहले रोलआउट किया जायेगा। इस फीचर की मदद से ऐसे लोगों कि पहचान हो सकेगी, जो कभी भी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा हो। संदिग्ध इंसान जिस भी यूजर्स के साथ चैट करने की कोशिश करेगा, सामने वाले यूजर को संदिग्ध इंसान के बारें में सेफ्टी नोटिस जारी कर देगा। इस प्रकार की इंस्टाग्राम से सम्बंधित टेक न्यूज़ के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करते रहें।

यह भी पढ़े:- एक बार चार्ज करने पर 8 से 10 दिन तक चलेगी बैटरी, AMOLED डिस्प्ले के साथ बाजार में उतरी यह स्मार्टवॉच