अब Google दिन प्रतिदिन स्मार्ट होता जा रहा है। गूगल भी अपने यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। अब गूगल एक नए फीचर को लांच करने की तैयारी में लग गया है। अब अगर आपने गूगल से अपनी उम्र के बारे में झूठ बोला, तो गूगल आपके इस झूठ को तुरंत पकड़ लेगा। जी हाँ, आपने सही सुना, अब गूगल को अपने उम्र के बारे में गलत जानकारी देना आपको बहुत भरी पड़ सकता है।

दरअसल Google एक नए फीचर को लाने की तैयारी कर रही है, इस फीचर के तहत गूगल किसी भी यूजर की उम्र का पता लगा सकेगा। कंपनी इस फीचर को गूगल के सभी प्लेटफार्म में जैसे यूट्यूब में भी अप्लाई करेगी। इस फीचर से जो भी यूजर 18 साल से कम का होगा, उसका पता लगाया जा सकेगा। और यूजर की उम्र का पता चलते ही यूजर की उम्र के अनुसार सेफसर्च फिल्टर इनेबल हो जायेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यूट्यूब पर होगा, जिसमे १८ साल से कम उम्र के यूजर के लिए एज-रेस्ट्रिक्टेड वीडियो को देखना नामुमकिन हो जायेगा।

इसी साल लांच करने के लिए काम कर रहा है Google

यह मॉडल मशीन लर्निंग पर बेस्ड होगा और गूगल इस फीचर को इसी साल लांच करने की तैयारी में है। Google इस मॉडल को सबसे पहले अमेरिका में रोलआउट करेगा और आगे चलकर इसे अन्य देशो में भी लांच किया जायेगा। कंपनी का कहना है कि इससे यूजर्स को उनकी उम्र के अनुसार ही कंटेंट देखने को मिल पायेगा। आपको बताते चलें कि कंपनी के ऊपर लगातार अपने प्लेटफार्म को युवा यूजर्स के लिए सेफ बनाने का दबाव बढ़ता जा रहा था।

Google

कैसे लगाएगा उम्र का अंदाजा?

Google के अनुसार नया मॉडल यूजर के अकाउंट से जुड़े अलग-अलग डाटा पॉइंट्स के आधार पर उम्र का पता लगाएगा। साथ ही यह मॉडल यह भी देखेगा कि यूजर क्या-क्या सर्च कर रहा है, किस केटेगरी के वीडियो यूजर देख रहा है और यूजर का अकाउंट कब से प्लेटफार्म में मौजूद है। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि अगर यह मॉडल किस यूजर कि उम्र का गलत अंदाजा लगाता है, तो यूजर वेरिफिकेशन के लिए अपना सरकारी पहचान पात्र दे सकेंगे। कंपनी यूजर कि उम्र को वेरीफाई करने के लिए अन्य तरीको पर भी विचार कर रही है।

Meta भी कर रही है AI की मदद से उम्र वेरिफाई

आपको बताते चलें मेटा भी यूजर्स कि उम्र को वेरीफाई करने के लिए टेक्नोलॉजी कि मदद ले रही है। मेटा AI की मदद से बर्थडे मैसेज में लिखी उम्र से यूजर कि उम्र का पता लगा रही है। साथ ही मेटा से लिंक्ड अन्य अकाउंट्स से भी यूजर्स कि उम्र का पता लगा रही है। टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और फीचर की सभी प्रकार की खबर से खुद को अपडेट रखने के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करना न भूलें।

इसे भी पढ़े:- आ रहा है नया फोल्डेबल फोन, परफॉरमेंस होगी शानदार और प्रोसेसर होगा दमदार