अगर आपका Smartphone चोरी या गुम हो जाता है, तो हम अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में एफआईआर कराते हैं, एफआईआर कराने के बाद भी बड़ा कम होता है कि फोन हमें मिल जाए. कईबारगी हमें अपना खोया हुआ Smartphone मिल जाता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें अपना खोया हुआ फोन नहीं मिलता है.

इन तरीकों से मिलेगा आपका खोया हुआ फोन :

लेकिन अगर हम आपके कहें कि आपका फोन चोरी होने की स्थिति में आपको पुलिस स्टेशन जाने की आवश्यकता है और ना ही आपको एफआईआर कराने की आवश्यकता पड़ेगी. आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बताएंगे. इन तरीकों के माध्यम से आप अपने खोये हुए फोन को बेहद आसानी से ढूंड़ सकते हैं.

गूगल फाइंड माई डिवाइस की मदद से Smartphone का पता लगाएंः

आप अपने खोये हुए Smartphone को गूगल फाइंड माई डिवाइस की मदद से अपनी लोकेशन का पता लगा सकते हैं. ये ऐप आपको एकदम सही और करंट लोकेशन के बारे में बता देगा. इसके लिए आपको अपनी मेल आईडी की जरूरत होगी. अगर आपने गूगल अकाउंट को मोबाइल में ल़ॉगिन किया है.

तो इसके बाद आपको गूगल पर find my device सर्च करना है, फिर आपको अपने गूगल अकाउंट को ओपन करना है, इसके बाद गूगल आईडी से लॉगिन करना है. कुछ ही क्षणों में आपको ये जानकारी मिल जाएगी कि आपका फोन कहां है. अगर आपके फोन में इंटरनेट और लोकेशन दोनों ही ऑन है, तो आप फोन को लॉक भी कर सकते हैं और उसमें रिंग भी बजा सकते हैं, चाहे वो साइलेंट मोड पर ही क्यों ना हो.

CEIR पोर्टल की मदद से लगा सकते हैं पताः

इसके अलावा CEIR पोर्टल की मदद से भी आप अपने फोन को ब्लॉक कर सकते हैं, दरअसल जब भी फोन चोरी होता है तो इस दौरान सबसे ज्यादा चिंता उसमें मौजूद डाटा की होती है, क्योंकि पता नहीं हमारा डेटा गलत हाथों में ना पहुंच जाए. इस स्थिति में भारत सरकार के CEIR पोर्टल पर आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

ये पोर्टल फोन के IMEI नंबर के आधार पर आपके फोन को पूरे देश में ब्लॉक कर देता है. ऐसे में अगर आपके फोन का कोई गलत इस्तेमाल करता है. तो तुरंत पुलिस को पता चल जाएगा. अगर कोई आपके फोन में दूसरी सिम भी डालेगा. तो भी पुलिस पता लगेगी.

ये भी पढ़ेंः https://hindi.pricekeeda.com/there-is-a-train-in-india-in-which-food-is-given-for-free-do-you-know/