Mobile नंबर: आज के इस दौर में लोग समय-समय पर अपने Mobile नंबर को बदलते रहते हैं, वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो मोबाइल फोन के साथ-साथ अपना Mobile नंबर चेंज करते रहते हैं.वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो सालों-साल एक ही नंबर यूज करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक शॉर्ट वीडियो क्लिप इसी पर आधारित है.
पांच साल से एक ही Mobile नंबर चला रहे हैं तो ये बातें आपके लिएः
31 सेकेंड के वीडियो में बताया गया है कि अगर आप पिछले 5 सालों से एक ही Mobile नंबर का प्रयोग करते हैं. तो आप कैसे इंसान हैं. इस वीडियो के माध्यम से लोग सोशल मीडिया पर जमकर अपनी राय दे रहे हैं.
आपका Mobile no बताता है आपके बारे में 5 बातेंः
इस 31 सेकेंड के वीडियो को कार के अंदर से शूट किया है. इस वीडियो में सामने की सड़क और वाहन नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो पर लिखा है 5 साल एक ही Mobile no और 5 फैक्ट... बैकग्राउंड में एक वॉइस है जिसमें कहा जा रहा है कि एक मजेदार बात बताता हूं.....अगर 5 साल से एक ही मोबाइल नंबर यूज कर रहे हैं तो ये आपके बारे में 5 फैक्ट हैं जिनकोभी जानना चाहिए.
आपके ऊपर किसी प्रकार का कोर्ट-कचहरी का केस नहीं है.
आप अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार होने के साथ शरीफ भी हैं.
आपके ऊपर कोई कर्जा या किसी प्रकार की उधारी नहीं है.
आप लफ़ड़ेबाज नहीं हो और आपका समाज के अंदर लेनदेन सही है.
आप एक जिम्मेदारी और भरोसेमंद इंसान हो.
खूब वायरल हो रहा है वीडियोः
बता दें कि ये वीडियो x से @aksh-44 नाम के हैंडल से 20 अप्रैल को पोस्ट किया गया था. इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं इसमें 40 हजार से ज्यादा लाइक्स और 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. यूजर्स इस बात से सहमत होते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी समाज में होते हैं जो हर तीन महीने में अपने सिम को बदल देते हैं जिनको उनके ही परिचित लोग संपर्क नहीं कर पाते हैं.
ये भी पढ़ेंः Gold Rate: आम लोगों की पहुंच से बाहर हुआ सोना, 1 लाख के पार पहुंचा सोना