GOLD की कीमतें इस समय आसमान छू रही हैं. इसके बाद भी कई ज्वैलरी शॉप अक्षय तृतीया को देखते हुए अपने ग्राहकों को लुभावने ऑफर दे रही हैं. तनिष्क, सेंको गोल्ड, एमपी ज्वैलर्स और पीसी चंद्रा ज्वैलर्स जैसे ब्रांड ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स की घोषणा की है.
GOLD पर दे रहीं हैं 20 प्रतिशत तक की छूटः
तनिष्क की ओर से मेकिंग चार्जेस पर 20 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है. वहीं सेनको गोल्ड ने GOLD की कीमतों पर 350 रूपये की छूट के साथ-साथ मेकिंग चार्ज पर 30 फीसदी की कटौती की घोषणा की है. वहीं अगर आप हीरे की ज्वैलरी खरीदना चाह रहे हैं तो कंपनी की ओर से मेकिंग चार्ज पर 100 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
सोने पर मिल रही छूटः
एमपी ज्वैलर्स ने GOLD की कीमत पर 300 रूपये की छूट के साथ मेकिंग चार्ज पर 10 प्रतिशत छूट का ऐलान किया है. इसी क्रम में पीसी चंद्रा ज्वैलर्स की ओर से सोने पर 200 रूपये प्रति ग्राम पर छूट के साथ मेकिंग चार्ज पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इस समय दिल्ली में 22 कैरेट सोने की 9000 प्रति ग्राम के आसपास है. जो पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक बताई जा रही है.
बढ़ती कीमतों के कारण ग्राहक नहीं दिखा रहे दिलचस्पीः
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोने की बढ़ती कीमतों में बाजार पर प्रभाव पड़ा है लोग सोने की ज्वैलरी लेने से कतरा रहे हैं, ऐसे में अक्षय तृतीया पर लोग सोने की खरीदारी कर सकते हैं. ऐसे में ब्रांड ज्वैलर्स अपने ग्राहकों के लिए सुनहरे अवसर प्रदान कर रहे हैं. जिससे खरीदारी पर असर दिखाई पड़ सकता है. आईसीआरए एनालिटिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2025 में गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड में निवेश साल दर साल 98.54 प्रतिशत से बढ़कर 1,979.84 करोड़ रूपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में ये 997.21 करोड़ रूपये था.
ये भी पढ़ेंः Senior Citizen को इस सरकार ने दिया तोहफा, 10 लाख तक का इलाज मुफ्त