AC: इन दिनों देश के तमाम हिस्सों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. ऐसे में कई जगहों पर सूर्य भगवान अपनी तपन से लोगों को परेशान कर रखा है। ऐसे में लोगों को एयर कंडीशनर की जरूरत पड़ गई है। अगर आप भी प्रचंड गर्मी से परेशान हैं और आप AC लेने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ ऐसी बातें है जिनको अपने दिमाग में बैठा लें। ऐसी AC आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदेंगे, जो कूलिंग भी करेंगी और बिजली के बिल से भी आपको परेशानी नहीं होगी।

बाजार में दो तरह के AC आते हैं पहला विंडो एसी और दूसरा स्प्लिट एसी। विंडो एसी का इंस्टालेशन और मेंटिनेश ना के बराबर होता है और ये कूलिंग भी अच्छी करता है। लेकिन ये एसी थोड़ा शोर करती है जिससे आप डिस्टर्ब हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप विंडो एसी लगवा सकते हैं।

हालांकि विंडो एसी लगवाने के लिए कमरे में बड़ी खिड़की होनी जरूरी है। अगर आपके कमरे बड़ी खिड़की नहीं है। तो आप स्प्लिट एसी लगा सकते हैं। स्प्लिट एसी लगाने पर आपका कमरा ज्यादा खूबसूरत नजर आता है।

AC लेने जा रहे हैं तो इन बातों को रखें दिमाग मेंः

कमरे का साइज :

अगर आप एसी खरीदने जा रहे हैं तो इस दौरान आप अपने कमरे का साइज ध्यान में रखें उसकी जरूरत के हिसाब से ही आप एयरकंडीशनर खरीदें। अगर आपके रूम का साइज 100 स्क्वायर फीट है तो ऐसे में आप 1 टन की ऐसी लगवा सकते हैं। अगर आपके कमरे का साइज 200 स्क्वायर फीट है तो ऐसे में आप 1.5 टन का एसी लगवा सकते है। अगर आप हॉल में एसी लगवाना चाहते हैं तो आपको 2 टन का एसी लगवाना होगा।

इन्वर्टर एसी या नॉन इन्वर्टरः

बाजार में इन्वर्टर एसी या नॉन इन्वर्टर एसी मौजूद हैं। इनमें से आपके लिए कौन सा एसी बेहतर साबित हो सकता है, इस बात को ध्यान में रखें इन्वर्टर एसी बेहतर कूलिंग के साथ कम बिजली की खपत करती है, लेकिन अधिकतर बाजार में ये स्प्लिट एसी ही होते हैं। और ये महंगे मिलते हैं लेकिन इसकी सहायता से आप बिजली बचा सकते हैं।

स्टार रेटिंग को ध्यान में रखेंः

एसी खरीदते समय स्टार रेटिंग को आप ध्यान में रखें, ज्यादा रेटिंग वाले एसी महंगे जरूर होते हैं। लेकिन ये बिजली की खपत कम करते हैं। अगर आपके यहां एसी का इस्तेमाल 4 से 5 महीने तक और 7 से 8 घंटे से ज्यादा होता है। तो आपको कम से कम 5स्टार रेटिंग वाला एसी ही खरीदना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः लूट लो! Amazon Great Summer Sale में इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर मिल रही बंपर छूट