ITR: इस समय आयकर विभाग की ओर से रिटर्न (ITR) भरने को लेकर पोर्टल चालू है. जिसको भी रिटर्न (ITR) फाइल करना हो इस समय कर सकता है. अगर तय समय में रिटर्न फाइल ना किया गया तो आपको आने वाले समय में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. रिटर्न (ITR) भरते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है, इस दौरान आपके द्वारा की गई एक चूक भारी परेशानी का सबब बन सकती है.

बेहद सतर्कता के साथ करें नियमों का पालनः

आयकर विभाग की ओर से साल 2025-26 के लिए अपना पोर्टल इस महीने में चालू कर दिया गया है. पहली बार टैक्स भरने वाले अपना रिटर्न (ITR) ऑनलाइन फाइल कर सकते हैं. हालांकि पहली बार रिटर्न (ITR) भरने वालों के लिए प्रक्रिया में लंबा समय लग सकता है. इसके साथ ही आपको आयकर रिटर्न (ITR) भरते समय बारीकियों को ध्यान में रखते हुए काम करना होगा अन्यथा की स्थिति में आपके फॉर्म को रिजेक्ट किया जा सकता है.

पहली बार रिटर्न (ITR) फाइल करने वाले रखें ध्यानः

अगर आप पहली बार रिटर्न (ITR) फाइल कर रहे हैं तो आपको इस समय टैक्सपेयर्स को ध्यान रखना होगा, क्योंकि इसमें अलग-अलग तरह के फॉर्म होते हैं. इस स्थिति में आपको सबसे पहले आपको अपनी रिजिम चुननी होगी.
टैक्स रिजिम चुनने के बाद आपको इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन करना होगा, इसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होगी.

स्रोत बताना अनिवार्यः

अगर आप आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने जा रहे हैं तो इस समय आपको प्रत्येक स्रोत के बारे में बताना होगा. टैक्सपेयर्स को आय और संपत्ति को समग्र आय के बावजूद सूची में लगाना होगा. ऐसे में आपकी आय भले ही सीमा के नीचे हो. रिटर्न फाइल करते समय आपको सभी जरूरी कागजात जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड साथ रखने होंगे. वेतनभोगी कर्मचारियों को नियोक्ताओं से फॉर्म 16 और वेतन पर्चा प्राप्त करनी होगी.

अपनी टैक्स रिजीम को चुनेंः

फिलहाल आयकर की दो रिजीम ही है. दोनों में ही टैक्स संबंधित नियम अलग-अलग हैं. अलग-अलग दरों से टैक्स चार्ज किया जाता है. पुरानी और नई टैक्स रिजीम में से किसी एक को आपके पास चुनने का विकल्प होगा. रिटर्न फाइल करने से पहले आप अपने CA से मिलकर टैक्स रिजीम का चुनाव कर लें.

इन बातों का रखें ध्यानः

अगर आप पहली बार टैक्स फाइल कर रहे हैं तो रिटर्न दाखिल करते समय आपको छूट और कटौतियां मिलेंगी. फॉर्म भरते स्मय धारा 80C, 80D, और 80E के तहत कटौतियों पर आप विचार कर लाभ ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Post Office की इस स्कीम में पत्नी के नाम से निवेश कर बनें लखपति, 5 साल में मिलेगा इतना पैसा