Car Loan: आज के इस दौर में कार प्रत्येक लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी हैं. आज हर कोई चाहता है कि उसके पास आने जाने के लिए कार हो जिससे सुलभता हो सके. जब हम कार लेने की सोचते हैं तो इस दौरान Car Loan लेने के बारे में सोचते हैं.
देश की अलग-अलग बैंकों में कार के लिए Car Loan दिया जाता है. लेकिन कईबारगी देखने में आता है कि आपके द्वरा किया गया आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है. Car Loan रिजेक्शन के कई कारण होते हैं. बैंक और फाइनेंस कंपनियां लोन देने से पहले विभिन्न पहलुओं की जांच करती हैं. जिसमें आपका क्रेडिट स्कोर और विभिन्न प्रकार के दस्तावेज शामिल होते हैं.
Car Loan लेने के पहले ये काम कर लेंः
अगर कोई आवेदक इन शर्तों को पूरा नहीं करता है तो बैंक की ओर से लोन को रिजेक्ट कर दिया जाता है. अगर आप भी नई कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है. कार लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट होने के कई कारण होते हैं आज हम इस खबर में उन रिजेक्शन के बारे में ही आपको समझाएंगे.
कम क्रेडिट स्कोरः
अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है. तो आपका लोन बैंक की ओर से रिजेक्ट कर दिया जाता है. क्रेडिट स्कोर ये दर्शाता है कि आप लोन और EMI चुकाने में समर्थ हैं या नहीं. इस दौरान बैंक की ओर से विभिन्न पहलुओं की जांच की जाती है. अगर आप किसी भी लोन के डिफॉल्टर हैं या पिछले समय में आपने बैंक की ओर से कर्ज लिया हो और उसको समय पर ना चुकाया हो तो ऐसे में बैंक की ओर से आपके आवेदन को निरस्त किया जा सकता है. ऐसे में आवेदक को अपना क्रेडिट स्कोर सुधारने की आवश्यकता होती है.
महीने की इनकम कम होनाः
बैंक लोन आवेदन पर विचार करने से पहले आपकी मासिक आय की जांच करती है जिससे पता चलता है कि आप लोन को चुकाने में समर्थ हैं या नहीं. इसके लिए आपकी स्थायी नौकरी आवश्यक होती है. अगर आपकी मासिक आय कम है इस स्थिति में बैंक की ओर से कार लोन के लिए आवेदन को निरस्त किया जा सकता है.
आवश्यक दस्तावेजों की कमीः
बैंक लोन देने से पहले आपसे आवश्य़क दस्तावेजों को मांगती हैं अगर आप आवश्यक दस्तावेजों को देने में असमर्थ हो जाते हैं ऐसी स्थिति में आपका आवेदन रिजेक्ट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः मई में 11 दिन बंद रहेंगे Bank, अभी निपटा लें अपने काम नहीं तो होना पड़ेगा परेशान