Baba Vanga जिनको उनकी रहस्यमयी और सटीक भविष्यवाणियों के लिए उनका नाम चर्चा में रहता है. उन्होंने अपनी मृत्यु से पहले कई ऐसी बातें कही थी जो बाद में सच साबित हुई थी. उन्हीं भविष्यवाणियों में से एक भविष्यवाणी उन्होंने मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर की थी.

दुनिया के लिए की थी अनेकों भविष्यवाणियां

जो आज के इस दौर में बेहद चौंकाने वाली मानी जा रही है. बता दें कि Baba Vanga का निधन साल 11 अगस्त 1996 में हुआ था. लेकिन वे भविष्य में होने वाली घटनाओं को पहले से ही भांप चुके थे और उसको लेकर उन्होंने भविष्यवाणी भी की थी.

बाबा Vanga का जन्म 3 अक्टूबर 1911 को बुल्गारिया में हुआ था. बचपन के दौरान एक भीषण तूफान में उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी को खो दिया था. इसके बावजूद वो भविष्य में होने वाली घटनाओं को लेकर भविष्यवाणी करती थी जो लोगों के लिए रहस्यमयी घटनाओं से कम नहीं होता था. ऐसी भविष्यवाणी का असर लाखों लोगों पर पड़ता था.

मोबाइल फोन को लेकर Baba Vanga की भविष्यवाणीः

Baba Vanga ने अपनी भविष्यवाणी के दौरान कहा था कि साल 2022 से लोग स्क्रीन पर बहुत ज्यादा समय बिताएंगे. अगर आज के इस दौर में देखा जाए तो लोग फोन के आदी हो चुके हैं, इससे कोई भी वर्ग अछूता नहीं है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.

ये केवल एक देश तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसका असर वैश्विक स्तर पर देखा जा रहा है. आजकल छोटे बच्चे भी मोबाइल फोन के आदी हो चुके हैं. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक रिपोर्ट में ये चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि भारत में लगभग 24 फीसदी बच्चे जागने के बाद और सोने से पहले स्मार्टफोन का यूज करते हैं. जो ठीक नहीं है. 37 फीसदी बच्चों में स्क्रीन टाइम ज्यादा होने के कारण एक्रागता की कमी देखी गई है, इस कारण वे किसी एक काम पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं.

सच होती हैं Baba Vanga की भविष्यवाणियांः

बाबा वांगा की समय के अनुसार कई भविष्य़वाणियां ऐसी रही हैं जो समय के साथ सच साबित हुई हैं. उनके द्वारा द्धितीय विश्वयुद्ध की भविष्यवाणी हो या 2004 की सुनामी, अमेरिका में हुए आतंकी हमले से जुड़ी भविष्यवाणी सच साबित हुई थी.

उन्होंने एक और दावा किया था जो सच साबित होने के कगार पर है. बाबा वांगा ने दावा किया था कि साल 2025 में तीसरे विश्वयुद्ध की शुरूआत हो सकती है जिसके आसार अभी से ही दिखाई देने लगे हैं.

ये भी पढ़ेंः RBI: सेविंग अकाउंट में रखा है इतना पैसा तो हो जाएं सावधान, नहीं तो आ जाएगा Income Tax को नोटिस