अगर आप भी सीएनजी गाड़ी का उपयोग करते हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं। आईजीएल की ओर से एक बार फिर से CNG की कीमतों में बढोत्तरी का ऐलान कर दिया गया है, इस बढ़ोत्तरी को लागू भी कर दिया गया है। CNG इस समय दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुरूग्राम कानपुर और मेरठ जैसों शहरों में CNG महंगी हो गई है।
इतने बढ़े CNG के दामः
दिल्ली में अब CNG की नई कीमत 77.09 रूपये प्रतिकिलो हो गई है, पहले सीएनजी का दाम 76.09 था. ऐसे में अब सीएनजी कार मालिकों को ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। इससे पहले हाल में 7 अप्रैल को दिल्ली में सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी की गई थी। ऐसे में देखा जाए तो महीने भर के भीतर ही सीएनजी के दामों में दूसरी बार बढ़ोत्तरी हो गई है।
पैसे बढ़ने से बढ़ेगा जेब पर बोझः
सीएनजी के इस तरह दाम बढ़ने पर आम जनता पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा। दिल्ली में कैब चालक, ऑटो चालक और कामर्शियल वाहन मालिक ज्यादा है। दिल्ली में लोग प्राइवेट वाहनों का अधिक प्रयोग करते हैं ऐसे में सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी से अब कैब चालक किराये में वृद्धि कर सकते हैं जिसका सीधा असर आमजनमानस पर देखने को मिलेगा। बता दें कि आईजीएल की कुल सीएनजी बिक्री का 70 फीसदी दिल्ली में आता है।
इन शहरों में बढ़ी कीमतेंः
अगर सीएनजी के कीमतों के बढ़ने की बात की जाए तो राजधानी दिल्ली में 76.09 रूपये प्रतिकिलो से बढ़कर अब 77.09 रूपये हो गई है। नोएडा और गाजियाबाद में पहले सीएनजी 84.70 रूपये प्रतिकिलो थी, जो अब बढ़कर 85.70 रूपये हो गई है। वहीं कानपुर में अब सीएनजी 89.92 रूपये प्रति किलोग्राम मिलेगी।
7 अप्रैल को भी बढ़े थे दामः
इससे पहले 7 अप्रैल को IGL ने सीएनजी के दामों में से 1 रूपये से 3 रूपये प्रति किलो तक की बढ़ोत्तरी की गई थी। हालांकि इस दौरान दिल्ली में ही एक रूपये प्रतिकिलोग्राम सीएनजी के दाम बढ़े थे।
ये भी पढ़ेंः किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, जून 2025 में आएगी PM Kisan योजना की 20वीं किस्त ऐसे कर सकते हैं चेक