Ideal AC Temperature During Summer : मई-जून-जुलाई की झुलसाती गर्मी में एयर कंडीशनर (AC) ही एकमात्र राहत का साधन बन जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC को किस तापमान पर चलाना बेहतर है? अगर नहीं, तो आप अकेले नहीं हैं।
विशेषज्ञों की मानें तो 99% लोग गर्मियों में AC का सही Temperature सेट नहीं करते, जिससे न सिर्फ बिजली का बिल बढ़ता है, बल्कि Health पर भी असर पड़ सकता है। देश के कई इलाकों में मई से लेकर जुलाई तक तापमान 45 से 50 degree celsius तक पहुंच जाता है। ऐसे में ज्यादातर लोग AC को 18-20 डिग्री पर सेट कर ठंडक पाने की कोशिश करते हैं, लेकिन विशेषज्ञ इसे बड़ी गलती मानते हैं।
Ideal AC Temperature During Summer : AC का 'आदर्श तापमान' क्या होना चाहिए?
ऊर्जा विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार, घर में एसी का तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना सबसे उपयुक्त होता है। खासकर अगर बाहर तापमान 45 डिग्री के आसपास है और कमरे का अंदरूनी तापमान 32 डिग्री है, तो 23-24 डिग्री पर एसी चलाना सबसे सही रहेगा। यह तापमान शरीर के लिए अनुकूल भी होता है और ऊर्जा की खपत भी संतुलित रहती है।
Ideal AC Temperature During Summer : बिजली का बिल कैसे बढ़ता है?
रिसर्च में पाया गया है कि AC के तापमान को हर 1 डिग्री कम करने पर बिजली की खपत 5-10 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। यानी अगर आप 26 डिग्री की जगह 20 डिग्री पर AC चलाते हैं, तो आपका बिल लगभग 30-40% ज्यादा आ सकता है। इसलिए जरूरत से ज्यादा ठंडक की चाहत आपको महंगी पड़ सकती है।
Ideal AC Temperature During Summer : जल्दी ठंडक पाने का Smart तरीका
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जैसे ही आप AC ऑन करें, कमरे में चल रहे सीलिंग फैन की स्पीड को धीमा कर दें। इससे एसी की ठंडी हवा कमरे में बेहतर तरीके से फैलती है और ठंडक जल्दी महसूस होती है। इससे compressor पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता और बिजली की खपत भी कम होती है।
Ideal AC Temperature During Summer : सेहत के लिए भी जरूरी
AC को सही Temperature पर चलाना सिर्फ बिजली बचाने के लिए नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी जरूरी है। बहुत कम Temperature पर ठंडक लेने से गले में खराश, जोड़ों में दर्द और इम्यून सिस्टम पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा, AC का compressor लगातार तेज़ी से काम करता है, जिससे उसकी लाइफ भी घट जाती है। इसलिए इस बार गर्मियों में सिर्फ AC चलाइए नहीं, उसे समझदारी से चलाइए। सही Temperature, स्मार्ट इस्तेमाल और थोड़ी जागरूकता आपको गर्मी से बेहतर राहत दे सकती है, बिना जेब पर बोझ डाले।
इसे भी पढ़ेंः-Grok AI controversial responses : xAI ने माना 'अनाधिकारिक बदलाव' बना वजह