भारत पूरी दुनिया में तेजी से मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का हब बनकर उभर रहा है लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। IDC Report के मुताबिक भारत में स्मार्टफोन का बाजार नीचे जा रहा है। सामने आया है कि 2025 की पहली तिमाही भारतीय स्मार्टफोन के शिपमेंट में गिरावट दर्ज की गई है। पहले तीन महीनों में कंपनियों ने कुल 3.2 करोड़ Units का शिपमेंट किया है। अगर सालाना आधार पर देखें तो इसमें 5.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

IDC Report : लगातार दूसरी तिमाही में आई गिरावट

सामने आई IDC Report इसलिए चिंतित करने वाली है क्योंकि लगातार दूसरी तिमाही में भारत का स्मार्टफोन बाजार नीचे आया है। हालांकि, 2025 की पहली तिमाही में अमेरिका की दिग्गज कंपनी Apple ने सबसे ज्यादा सालाना आधार पर ग्रोथ दर्ज की है। पिछले साल के मुकाबले एप्पल ने 23 फीसदी की बंपर बढ़ोत्तरी दर्ज की है। इस उछाल के साथ ही कंपनी Top-5 ब्रांड में शामिल हो गया है।

चुनौतियों का सामना कर रहीं कंपनियां

IDC Report की मानें तो इस साल की पहली तिमाही में स्मार्टफोन की मांग काफी कमजोर रही है। इसकी वजह से काफी इन्वेंटरी बची हुई थी और मोबाइल कंपनियों को चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है। यही नहीं Smartphone Market में गिरावट के साथ ये बात भी सामने आई है कि इन तीन महीनों में नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भी काफी कम हुई है।

मांग कम होने की वजह से कंपनियों ने रिटेल सपोर्ट को बढ़ाया, ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर दिया और पुराने मॉडल्स के प्राइस को भी घटा दिया। यह सब चीजें कंपनियों की तरफ से इनवेंटरी को क्लीयर करने के लिए की गई थीं।

ये कंपनी रही Top Seller

2025 की पहली तिमाही में भारतीय बाजार में स्मार्टफोन कंपनियों ने नए फोन की लॉन्चिंग नहीं की है लेकिन अब मार्च महीने से नए फोन्स की लॉन्चिंग शुरू हो गई है। IDC Report की मानें तो इस तिमाही में चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo टॉप सेलर रहा है। कंपनी का मार्केट शेयर 19.7 फीसदी रहा है, जो कि इस अवधि में पिछले साल 16.2 फीसदी ही रही थी। इसके बाद 16.4 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग दूसरे स्थान पर रहा है। इसके अलावा ओप्पो, रियलमी और एप्पल का स्थान रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Honor लाने वाला है ऐसा फोल्डेबल फोन, मच जाएगा तहलका