हाल ही में ICICI Bank ने अपनी ब्याज दरों में काफी कटौली की है. जिसके चलते अब सेविंग्स अकाउंट के साथ FD दोनों धारकों बैंक की ओर से कम ब्याज दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले यह कदम देश कि दो बड़ी बैंक SBI और HDFC भी उठा चुकी है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है की बाकी बची हुई बैंक भी जल्द ही अपनी ब्याज दरों में कटौती कर सकती है.

क्या है ICICI Bank के सेविंग अकाउंट की नई ब्याज दरें :

बता दें कि ICICI Bank ने सेविंग खातों पर ब्याजदरों को कम करके 25 पॉइंट तक घटा दिया है. जिसके हिसाब से अब जिन ग्राहकों के खाते में रोजाना दिन खत्म होने पर 50 लख रुपये से कम पैसे होंगे उनको 2.75% का ब्याज हर साल दिया जाएगा.

जो कि ब्याज दरें कम से होने पहले 3% मिलता था. इसी के साथ ही अगर खाताधारक के खाते में 50 लाख रुपये से ज्यादा के पैसे होते है तो उसको 3.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जाने वाला हैं. जो कि पहले 3.50 प्रतिशत मिल रहा था.

कितनें दिन की FD पर मिलेगा कितना ब्याज :

  • ICICI Bank की ब्याज दरें कम होने के बाद अब से 61 से 90 दिन की FD पर खाताधारक को 4.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा.
  • 15 से 18 महीनों की FD पर मिलेगा 6.8 प्रतिशत का ब्याज
  • 18 से 2 साल की FD पर मिलेगा 7.05 प्रतिशत का ब्याज जो कि पहले 7.25 प्रतिशत था.
  • 2 साल से 5 साल के लिए FD करने पर अब केवल 6.9 मिलेगा.
  • 5 से 10 के लिए FD करने पर 6.8 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.

ICICI Bank FD धारकों पर क्या पड़ेगा असर :

ICICI Bank के ब्याज दरों को कम करने के बाद इसका सबसे ज्यादा प्रभाव उन लोगों पर पड़ने वाला है जो बैंक के सेविंग अकाउंट या फिर FD में पैसा जमा करते है. इसी के साथ ही उन निवेशकों को भी जिनको गारंटीड रिटर्न की उम्मीद होती है. सूत्रों की माने तो आने वाले समय में फिर से ब्याज दरों में काफी ज्यादा बदलाव आ सकता हैं.

ये भी पढे़ :- पैसे की बचत करने के लिए अपनाएं यह Savings Rules, गारंटी के साथ बचेगा आपका पैसा