काजोल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मां' को लेकर हर जगह छाईं हुई हैं। ‘मां’ में काजोल की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। एक तरफ जहां वे अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं तो वहीं अब काजोल की एक और फिल्म बड़े पर्दे पर आने वाली है। जिसमें उनका दमदार किरदार है। उनकी अगली फिल्म का नाम 'Sarzameen' है, जिसका हाल ही में ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ टीजर भी रिलीज किया गया था।
दर्शकों को पसंद आ रहा किरदार
अब फिल्म का रोमांचक ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेलर में काजोल का गंभीर और इंटेंस अवतार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और फिल्म को लेकर उनकी उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। देशभक्ति से भरपूर फिल्म 'Sarzameen' में काजोल, इब्राहिम अली खान और साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, इमोशन और ड्रामा की झलक देखने को मिली है।
कैसा है Sarzameen का ट्रेलर
ट्रेलर में इब्राहिम अली खान की एंट्री बर्फ से ढके इलाकों में होती है। इस दौरान बैकग्राउंड में एक दमदार डायलॉग सुनाई देता है, "पता है कुछ जख्म ऐसे होते हैं जो तब तक नहीं भरते जब तक आखिरी याद न मिट जाए..." ट्रेलर में इब्राहिम के कई शेड्स देखने को मिल रहे हैं, कभी वो गंभीर नजर आ रहे हैं तो कभी एक्शन मोड में।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म में इब्राहिम विलेन के रोल में नजर आएंगे, जो दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज हो सकता है। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ेंः- Samsung Galaxy M36 : बजट में मिल रहा है बेहतरीन कैमरा और पावरफुल बैटरी
लोगों को बेहतर कहानी की उम्मीद
इस बीच फिल्म 'Sarzameen' के ट्रेलर की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, जिसके कैप्शन में लिखा है, "यहां हर फैसला एक कहानी है, ये कहानी है देश और अपनों की...!" देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन केओजे ईरानी ने किया है। 'Sarzameen' 25 जुलाई को डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। दर्शकों को इस फिल्म से न सिर्फ दमदार एक्टिंग की उम्मीद है, बल्कि एक गहरी और प्रभावशाली कहानी का भी इंतजार है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।