IBPS Recruitment 2025: अगर आपका भी बैंक में नौकरी करने का सपना है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। IBPS ने कुल 10,277 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। 1 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 31 अगस्त तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट छात्र आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, कंप्यूटर नॉलेज होना जरूरी है। तो चलिए इस खबर के माध्यम से
IBPS Recruitment 2025 पूरी प्रक्रिया के बारे में बताते हैं।

योग्यता, उम्र और छूट की पूरी जानकारी

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए बस आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, वो भी किसी भी विषय में। इसके साथ-साथ कंप्यूटर चलाने की जानकारी होनी चाहिए, जो आप डिप्लोमा या सर्टिफिकेट के जरिए दिखा सकते हैं। उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 28 साल होनी चाहिए। उम्र सीमा की बात करें तो एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है।

IBPS Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया

चयन दो चरणों में होगा। प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा में आपसे 150 सवाल पूछे जाएंगे। ये कुल अंक 200 का होगा। इसमें रीजनिंग, इंग्लिश, सामान्य जागरूकता और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड जैसे विषयों से प्रश्न होंगे। इसके बाद जो पास होंगे, वो मुख्य परीक्षा देंगे, जिसमें 190 प्रश्न होंगे और यह भी कुल 200 नंबर के होंगे। इसमें कंप्यूटर, इंग्लिश, गणित और फाइनेंशियल अवेयरनेस जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

आवेदन शुल्क, वेतन और जरूरी तारीखें

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए है। वहीं SC, ST और PH उम्मीदवारों के लिए 175 रुपए फीस रखी गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त है।

यह भी पढ़ेंः-लॉन्च हुआ Vivo T4R 5G, स्टाइल और परफॉर्मेंस का मिलेगा तगड़ा कॉम्बो

IBPS Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा। वहां IBPS Clerk 15th भर्ती का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें। अब आपको अपनी बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना है। इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। जब आपका फॉर्म पूरा भर जाए, तो उसे सबमिट करें और एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।