हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को लांच किया है. इसी के साथ ही कंपनी अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जा रही कारों को भी भरातीय बाजार में लांच कर दिया है. जिसमें वेन्यू, वर्ना और ग्रैंड i10 निओस के वैरिएंट शामिल हैं.

इन कारों में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स को जोड़ा है. जिससे अब से कार पहले भी ज्यादा बेहतर हो गई है. तो आइए हम आपको इन कारों के बारे में पूरी जानकारी देते है और साथ में ही इनके नए फीचर्स के बारे में भी बताते हैं.

हुंडई सिर्फ इतनी कीमत पर ला रही नई कार

हुंडई वेन्यू कंपनी बढ़ती हुई मांग को देखकर अपने ग्राहको के लिए वैल्यूफॉर मनी प्रोडक्ट के लिए अपनी हुंडई वेन्यू के चुनिंदा वेरिएंट के साथ ही बेहतर फीचर्स को जोड़ दिया है. इस नए वैरिएंट के कीमत की बात करें तो यह एक्स शोरुम 9.28 लाख रुपये के बेस मॉडल के साथ मिल जाएगी इसकी के साथ ही इसके टॉप मॉडल की कीमत की बात करें तो वह 10.79 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर मिल जाएगी.

कंपनी ने इस नए वैरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट (1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन) को जोड़ दिया है. इसी के साथ ही इस वैरिएंट में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी (8”) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट चाबी दी है, इसके अलावा फुल्ली ऑटोमेटिक टेंप्रेटर कंट्रोल सिस्टम भी दिया है.

इसके अलावा कंपनी ने नए वेरिएंच में दिए ये बेहतरीन फीचर्स :

कंपनी ने अपनी नई S MT और S+MT दोनों वैरिएंट रियर कैमरा दे दिया है.S(O)MT में और बेहतरीन सुविधा देने के लिए पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट चाबी भी दी है. इसी के साथ ही S(O)+ एडवेंटर MT में भी कंपनी ने पुश स्टार्ट बटन के साथ वायलेस चार्जर और स्मार्ट चाबी दी है. नाइट एडिशन वायरलेस चार्जर के साथ आता है, जो इसकी प्रीमियम अपील को और बढ़ाता है.

हुंडई वेन्यू के सभी वैरिएंट की कीमत :

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
S MT 9,28,000
S+ MT 9,53,000
S(O) MT 9,99,900
S(O) Knight MT 10,34,500
S(O)+ Adventure MT 10,36,700
SX Executive MT 10,79,300

हुंडई वरना:

हाल ही कंपनी ने हुंडई वरना के दोनों वैरिएंट को भारतीय बाजार में पेश किया है. इस कार में आपको 1.5 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल SO डीजल और 1.5 लीटर MPI पेट्रोल एस SIV को शामिल किया गया है. इसी के साथ ही कंपनी ने अभी मौजूद 1.5 लीटर MPI पेट्रोल S MT वैरिएंट में भी कुछ फीचर्स अपडेट किए गए है.

नए Turbo GDi वेरिएंट में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी (8.0") टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, R16 (D=405.6 मिमी) ब्लैक अलॉय व्हील, फुली ऑटोमेटिक टेंप्रेचर कंट्रोल (FATC), स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर, रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स, डायनेमिक गाइडलाइन्स के साथ ही रियर कैमरा जैसे बेहतरीन फीचर्स को अपडेट किया गया है जिसके बाद कार काफी ज्यादा शानदार हो गई हैं.

इसकी के साथ ही कंपनी ने वरना के MPi पेट्रोल वैरिएंट को IVI तकनीक के साथ ही लांच किया है. जिसमें आपको समें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्राइव मोड (ईसीओ, नॉर्मल, स्पोर्ट) और पैडल शिफ्टर्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा मौजूदा वेरिएंट को स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरुफ जैसे बेहतरीन और लग्जरी फीचर्स को जोड़ा गया हैं.

हुंडई वरना की कीमत :

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
S MT 12,37,400
S iVT 13,62,400
S(O) DCT 15,26,900

Grand i10 NIOS :

जल्द ही कंपनी अपना i10 NIOS वैरिएंट भी भारतीय बाजार में पेश करने वाली है. इस नए वैरिएंट को लेकर कंपनी इस बात का दावा कर रही है कि यह कार ज्यादा से ज्यादा स्पोर्टी और हाई-टेक सुविधाओं के साथ लांच कि जाएगी.

i10 NIOS कार आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों में देखने को मिलने वाली है. कंपनी ने इस कार में 20.25 सेमी (8") टचस्क्रीन डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक टेंप्रेचर कंट्रोल सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल जैसे कमाल के फीचर्स को जोडनें वाली हैं.

कीमत :

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
Corporate MT 7,09,100
Sportz (O) MT 7,72,300
Corporate AMT 7,73,800
Sportz (O) AMT 8,29,100

ALSO READ: 6 हजार से भी कम में itel ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, बेहरीन फीचर्स के साथ मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी