Electric Cars का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है और लोग डीजल-पेट्रोल के खर्चों से बचने के लिए इलेक्ट्रिक कार्स को ज्यादा प्रेफर कर रहे हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस समय Hyundai Ioniq 5 पर कंपनी बंपर छूट दे रही है।

यह छूट हजारों में नही, बल्कि लाखों में है। ऐसे में बिना देर किए इस धमाकेदार इलेक्ट्रिक एसयूवी को अपने घर ले आइए। आइए आपको बताते हैं कि इस SUV पर क्या डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है, इसकी कीमत कितनी है और इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं।

4 लाख रूपए तक का मिल रहा Discount

हुंडई कंपनी अपनी दमदार एसयूवी Hyundai Ioniq 5 की खरीद पर अपने ग्राहकों को कैश डिस्काउंट दे रही है। आप सीधे शोरूम पर पहुंचकर इस इलेक्ट्रिक SUV को 4 लाख कम कीमत पर खरीद सकते हैं। कंपनी का यह ऑफर इतना शानदार है कि आपकी इस छूट में सालों के लिए चार्जिंग लागत भी कवर हो जा रही है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी ने स्टाइल, टेक्नोलॉजी और रेंज की बदौलत बाजार में पकड़ बनाई हुई है, ऐसे में इसे खरीदना आपके लिए फायदा का सौदा साबित हो सकता है।

Hyundai Ioniq: कीमत

इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत की बात करें यह 46.05 लाख रूपए एक्स-शोरूम में आती है। ऐसे में कंपनी द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर के जरिए आप इस पर 4 लाख रूपए तक बचा सकते हैं।

631 किलोमीटर तक की देती है शानदार रेंज


Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी ने 72.6 kwh की दमदार बैटरी ऑफर की है, जो कि 214.56 bhp की पावर जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 631 किलोमीटर की शानदार रेंज देती है। इस एसयूवी को डीसी फास्ट चार्जर से केवल 18 मिनट के भीतर ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, अगर आप इसे एसी चार्जर से चार्ज करते हैं तो इसे फुल चार्ज होने में लगभग 7 घंटे लग सकते हैं।

फीचर्स के मामले में है दमदार

Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ मल्टिपल स्क्रीन सेटअप, एडास, ऑगमेंटेड रियलिटी हेडस-अप डिस्प्ले जैसे तमाम सारे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसका डिजाइन काफी आकर्षक है और इसका दमदार एक्सटीरियर डिजाइन इसे अन्य गाड़ियों से बिल्कुल अलग बनाता है।

यह भी पढ़ेंः-Mercedes लॉन्च करने वाली है इलेक्ट्रिक व्हीकल, परफॉर्मेंस उड़ा देगी होश