हुंडई कंपनी लगातार अपनी कारों में फीचर्स और सेफ्टी को सबसे अधिक प्राथमिकता दे रही है। उसके इस प्रयास को साबित कर दिखाया है Hyundai Inster EV ने। दरअसल, इस छोटी एसयूवी ने Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। ऐसे में यह आप छोटी फैमिली के लिए काफी ज्यादा सुरक्षित कार बन गई है।
हुंडई कैस्पर का है इलेक्ट्रिक वर्जन
दरअसल, Hyundai Inster EV कंपनी की ही हुंडई कैस्पर का इलेक्ट्रिक वर्जन है। यह काफी कॉम्पैक्ट है और इसकी डिजाइन भी काफी खूबसूरत है। कंपनी का इस छोटी कार को बनाने का पीछे का उद्देश्य ट्रैफिक, पार्किंग और रोजमर्रा के इस्तेमाल में ग्राहकों की मदद करना है। वजन की बात करें तो इसका कुल वजन 1,358 किलो है। इस एसयूवी को 2025 में वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल अवॉर्ड भी मिल चुका है, जो कि इसे और भी खास बनाता है।
Crash Test में ऐसा रहा प्रदर्शन
Hyundai Inster EV ने Euro NCAP में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एडल्ट पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए इसने 70 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। इसके अलावा फ्रंटल क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 11.3 अंक और साइड टक्कर में 10.9 अंकर मिला है। रियर सेफ्टी की बात करें तो इसने 4 में से 3.4 अंक हासिल किए हैं।
इस तरह से कुल मिलाकर इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने 28.3 प्वॉइंट हासिल किए हैं। यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि यह कार ड्राइवर के साथ ही पीछे बैठे यात्रियों के लिए बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करती है। बच्चों की सुरक्षा में इसने 81 प्रतिशत अंक पाकर शानदार प्रदर्शन किया है। क्रैश परफॉर्मेंस में इसे 24 में से 22.1 अंकर मिला, सेफ्टी में 13 में से 6 और ISOFIX चाइल्ड सीट इंस्टालेशन में इसे 12 में से पूरे 12 अंक मिले।
यह भी पढ़ेंः-इस हफ्ते बाजार में दस्तक देगा Samsung Galaxy F36 5G Smartphone, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
Hyundai Inster EV: सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Inster EV में सेफ्टी फीचर्स के प्रदर्शन की बात करें तो इसने सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजी के तहत 67 प्रतिशत स्कोर दर्ज किया है। इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन और स्पीड अलर्ट सिस्टम को बेहतरीन अंक मिला। यह कुल मिलाकर 12.1 प्वॉइंट रहा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।