पिछले 25 सालों से मारूति सुजुकी कंपनी की Maruti WagonR भारतीय बाजार पर राज कर रही है और ग्राहकों द्वारा इसे हाथों-हाथ लेने के चलते अभी भी इसका क्रेज बरकरार है। हालांकि, अब 6 लाख से भी कम बजट में आने वाली हुइंर्ड मोटर्स की Hyundai i10 ने इसके रिकॉर्ड को धाराशायी कर दिया है। Hyundai i10 को भी मार्केट में लॉन्च हुए 18 साल से ज्यादा हो चुके हैं और इस कार ने भी ग्राहकों को खूब लुभाया है।
जानिए कब लॉन्च हुई थी Hyundai i10
हुंडई मोटर्स ने Hyundai i10 को साल 2007 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। सबसे खास बात थी कि साल 2007 में भी कंपनी ने इस कार को डुअल एयरबैग के स्टैंडर्ड फीचर के साथ मार्केट में उतारा था। इसके अलावा कार में एबीएस और चाबी के बिना वाले डोर लॉक जैसे कई धांसू फीचर्स इसमें दिए गए थे। जिससे यह लॉन्चिंग के बाद से ही ग्राहकों के दिल में उतर गई।
18 साल में बिक गईं इतनी गाड़ियां
अपनी लॉन्चिंग के 18 साल पूरा होने के सफर में Hyundai i10 की अब तक करीब 33 लाख गाड़ियां बिक चुकी हैं, जबकि Maruti WagonR ने अपने 25 सालों के सफर में सिर्फ 34 लाख गाड़ियां ही बेची हैं। इस तरह से मारूति वैगनआर से कम समय में ही हुंडई मोटर्स ने इसकी ज्यादा यूनिट्स बेचने में सफलता हासिल की है।
Hyundai i10 के अब 3 जेनरेशन मॉडल बाजार में आ चुके हैं, जिसमें हुंडई आई10, हुंडई ग्रैंड आई10 और हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस हैं। सिर्फ हुंडई आई10 की 20 लाख यूनिट्स भारत में बिकी हैं, जबकि इसकी 13 लाख यूनिट्स को भारत में तैयार कर कंपनी ने 140 से अधिक देशों में Export किया है।
इतनी पावरफुल है ये कार
हुंडई मोटर्स की i10 की सफलता के पीछे राज यह है कि कंपनी ने इसकी तीनों जेनरेशन मॉडल में बेहद ही पावरफुल इंजन ऑफर किया है। मौजूदा समय में हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस में कंपनी 1.2 लीटर कप्पा पेट्रापेल मैनुअल, 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल एएमटी और 1.2 लीटर बाई-फ्यूल कप्पा पेट्रोल सीएनजी पावरट्रेन के साथ पेश करती है।
इसकी शुरूआती कीमत 5.89 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है और इसका Top Model 9.70 लाख रूपए तक जाती है। इसकी एंट्री में साल 2019 में हुई थी और गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों में इसकी जमकर बिक्री होती है।
यह भी पढ़ेंः-Tata Altroz Facelift: Tata लाने वाली है डबल सीएनजी सिलेंडर वाली धमाकेदार कार