Hyundai Hatchbacks and SUV : अगर आप नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो Hyundai Motor India ने मई महीने में कार खरीदारों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने अपनी चुनिंदा हैचबैक और SUV कारों पर 75,000 रुपये तक की छूट की घोषणा की है, जो कि 31 मई 2025 तक वैध है। ये ऑफर कंपनी की बेहद पॉपुलर एंट्री-लेवल और मिड-सेगमेंट कारों पर लागू हैं।
Hyundai Hatchbacks and SUV : किन मॉडल्स पर मिल रहा कितना डिस्काउंट?
हुंडई ने official जानकारी साझा करते हुए बताया कि निम्नलिखित मॉडल्स पर मिल रही है आकर्षक छूट :
Venue: ₹75,000 तक की छूट
Grand i10 Nios: ₹65,000 तक की छूट
i20: ₹55,000 तक की छूट
Exter: ₹55,000 तक की छूट
ध्यान देने वाली बात यह है कि ये छूट कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स को मिलाकर हैं। छूट की राशि वेरिएंट और डीलरशिप के हिसाब से बदल सकती है।
Hyundai Hatchbacks and SUV : कंपनी की बिक्री में गिरावट और नए लॉन्च की तैयारी
हुंडई मोटर इंडिया की अप्रैल 2025 की घरेलू थोक बिक्री 11.61% की गिरावट के साथ 44,374 यूनिट रही, जबकि अप्रैल 2024 में यह संख्या 50,201 यूनिट थी। हालांकि, कंपनी ने फ्यूचर प्लान को लेकर बड़े ऐलान किए हैं।
हुंडई ने हाल ही में बताया कि वह वित्तीय वर्ष 2030 तक कुल 26 नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इनमें से 20 मॉडल होंगे ICE (Internal Combustion Engine) वाहनों के, और 6 होंगे इलेक्ट्रिक वाहन (EV)। इसके अलावा कंपनी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर भी फोकस कर रही है ताकि वह पर्यावरण के अनुकूल सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर सके।
हुंडई के टॉप अधिकारियों ने क्या कहा?
Hyundai Motor India के MD और CEO Unsoo Kim ने Q4 रिजल्ट के बाद कहा, “फिलहाल जिन उत्पादों और Updates पर काम चल रहा है, उनके अलावा हम यह साझा करते हुए उत्साहित हैं कि FY30 तक हम 26 नए मॉडल पेश करेंगे।”
COO Tarun Garg ने जानकारी दी कि अगले दो वित्तीय वर्षों में कंपनी 8 मॉडल लॉन्च करेगी और सितंबर 2025 में ‘इनवेस्टर डे’ के दौरान इनकी विस्तृत योजना सामने लाई जाएगी।
Hyundai Hatchbacks and SUV : क्या करें ग्राहक?
अगर आप Hyundai Hatchbacks and SUV Hyundai Venue, i20, Grand i10 या Exter जैसी कारें खरीदने की सोच रहे हैं तो इस ऑफर का लाभ उठाने का यह बेहतरीन समय है। ऑफर्स सीमित अवधि के लिए हैं और 31 मई 2025 तक वैध हैं, इसलिए नज़दीकी हुंडई डीलरशिप से संपर्क करें और वेरिएंट-वार ऑफर की पुष्टि कर लें।
इसे भी पढ़ेंः- Honda Rebel 500 भारत में लॉन्च: 500cc क्रूजर बाइक से Royal Enfield को सीधी टक्कर