Hyundai ने Tata Punch और महिंद्रा एक्सयूवी 3XO जैसी छोटी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए दो गाड़ियां लॉन्च की हैं। Hyundai ने दोनों गाड़ियां दोनों नए वेरिएंट पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शन में लॉन्च की हैं जिसकी वजह से लोगों को ये और ज्यादा पसंद आने वाली हैं।
Hyundai Exter के ये नए वेरिएंट एस-स्मार्ट और एसएक्स-स्मार्ट हैं। इस एसयूवी में आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मिलेंगे। इस तरह कंपनी ने Hyundai Exter की रेंज में एक साथ 6 नई तरह की कार ऑप्शन जोड़ दिए हैं।
कितनी है किस मॉडल की कीमत?
Hyundai Xcent S-Smart वेरिएंट के पेट्रोल इंजन मॉडल की कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए 7.68 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए 8.39 लाख रुपये है। जबकि इसका सीएनजी मॉडल 8.62 लाख रुपये है।
जबकि एसएक्स-स्मार्ट वेरिएंट के पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की कीमत 8.16 लाख रुपये है। जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में इसकी कीमत 8.83 लाख रुपये और हाई-सीएनजी डुओ मॉडल की कीमत 9.18 लाख रुपये है। यह सभी कारों की एक्स-शोरूम कीमत है।
Hyundai Exter के नए वेरिएंट क्यों हैं खास?

Hyundai Xcent S-Smart वेरिएंट में आपको स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी टेललैंप, हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 15-इंच एलॉय व्हील, रियर एसी वेंट, एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, एसएक्स स्मार्ट वेरिएंट में इन सबके अलावा आपको शार्कफिन एंटीना, स्मार्ट की फीचर, पुश बटन स्टार्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इंजन और पावर है दमदार
Hyundai Exter में 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन है। यह 82 बीएचपी की पावर और 113.8 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह पांच-स्पीड मैनुअल या एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है। सीएनजी वेरिएंट में यह 68 बीएचपी की पावर और 95.2 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। पंच की तरह इसमें भी 2-सीएनजी सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसमें अतिरिक्त कार्गो स्पेस बनता है।
यह भी पढ़ेंः-क्या Hero Splendor की बादशाहत खत्म कर देगी TVS की ये बाइक, सस्ती होने के साथ हैं धांसू फीचर्स