Hyundai कंपनी की गाड़ियां आज कल लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी Hyundai Creta N Line को घर लाना चाहते हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि कितने रुपए देकर आप अपनी मन पसंद कार को घर ला सकते हैं। साथ अपनी सैलरी से कितनी बचत करके आप इसकी EMI को आसानी से भर सकेंगे।
Hyundai Creta N Line: Price
Hyundai Creta N Line के बेस Variant के तौर पर N8 बेचती है। इस एसयूवी के बेस Variant को 16.93 लाख रुपये की Ex-showroom Price पर पेश किया गया है। अगर इसे दिल्ली में खरीदा जाता है तो 16.93 लाख रुपये की Ex-showroom Price के साथ ही इस पर Registration और Insurance भी देना होगा। इस गाड़ी को खरीदने के लिए करीब 1.74 लाख रुपये Registration टैक्स, करीब 64 हजार रुपये Insurance के लिए देने होंगे। इनके अलावा 16933 रुपये TCS चार्ज के तौर पर भी देने होंगे। मतलब ये कार आपको लगभग 19.49 लाख रुपये की मिलेगी
कितनी होगी EMI
अगर आप हुंडई Creta N Line का N8 Variant खरीदते हैं तो बैंक की तरफ से इसे Ex-showroom Price पर ही Finance किया जाएगा। ऐसे में 2 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करने के बाद आपको बैंक से करीब 17.49 लाख रुपये की रकम Finance करानी होगी। अगर बैंक आपको सात साल के लिए नौ फीसदी ब्याज के साथ 17.49 लाख रुपये देता है, तो आपको अगले सात साल तक हर महीने सिर्फ 28138 रुपये की ईएमआई देनी होगी।
कितनी महंगी होगी कार
अगर आप बैंक से सात साल के लिए नौ फीसदी ब्याज पर ये गाड़ी घर लातें हैं तो मोटा मान लीजिए आपको ये कार लगभग 6.14 लाख रुपये महंगी पडे़गी क्योंकि बैंक आपसे इतना ब्याज लेगा। मतलब ये गाड़ी आपको 25.63 लाख रुपए की पड़ने वाली है।
किससे है मुकाबला
Hyundai Creta N Line को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लाती है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला एमजी हेक्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइडर, महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी मिड साइज एसयूवी से है।
यह भी पढ़ेंः-Maruti Grand Vitara vs Maruti Dzire: माइलेज के मामले में जानिए कौन है सरदार