Hyundai Creta भारतीयों के दिलों पर राज कर रही है और ग्राहकों ने मार्च महीने में इसकी जमकर खरीद कर इस बात का सबूत भी दिया है। इसी के दम पर Hyundai Creta ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की है और मार्च 2025 में यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है।

Hyundai Creta की मार्च महीने में बिकीं इतनी Units

कंपनी की मार्च महीने की Sale Report में यह बात सामने आई है कि Hyundai Creta की 18,059 यूनिट को ग्राहकों ने खरीदा है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की मानें तो जनवरी से मार्च 2025 के बीच क्रेटा की कुल 52,898 यूनिट्स को बेचने में कंपनी ने सफलता हासिल की है, इस तरह से यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के सेल रिपोर्ट को देखें तो कंपनी कुल 1,94,871 यूनिट्स को बेचने में कामयाब रही है।

इस वेरिएंट ने मचा दिया धमाल

Electric Version

Creta के ऊंचे रेंज वाले वेरिएंट ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में इंटरनल कंबशन इंजन वेरिएंट की कुल बिक्री में 24 फीसदी और Electric Version की बिक्री में 71 फीसदी का शानदार योगदान दिया है। इन दोनों वेरिएंट की बढ़ती बिक्री इस बात का सबूत है कि भारतीय ग्राहकों को अब ज्यादा फीचर्स, स्टाइल और टेक्नोलॉजी वाली गाड़ियां पसंद आ रही हैं।

यही नहीं Sunroof वाले वेरिएंट भी ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए गए, जिनकी बिक्री में हिस्सेदारी करीब 69 फीसदी रही। कनेक्टेड फीचर्स ने कुल हुई सेल में 38 फीसदी का योगदान दिया है। बिक्री के इन आंकड़ों से पूरी तरह साफ है कि अब ग्राहक Smart Driving Experience लेना चाहते हैं और इन फीचर्स से लैस गाड़ियों को ही प्राथमिकता दे रहे हैं।

सीईओ बोले, विश्वास का बन गई है प्रतीक

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV का शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद कंपनी गदगद है। इसको लेकर हुंडई के सीईओ तरूण गर्ग का कहना है कि पिछले एक दशक में Hyundai Creta ने भारतीयों के दिलों में खास जगह बनाई है।

यह एसयूवी भारत में ऑटोमोबाइल इनोवेशन और विश्वास का एक अहम प्रतीक बन चुकी है। अब तक इस SUV की जर्नी लेजेंडरी रही है क्योंकि लॉन्च होने के बाद से अब तक इसकी 1.2 मिलियन यूनिट्स बिक चुकी हैं।

यह भी पढ़ेंः-Tata Nexon ने बना दिया नया रिकॉर्ड, एक साल में बिक गईं इतनी यूनिट्स