हुंडई कंपनी की पॉपुलर एसयूवी Hyundai Creta को भारतीय बाजार में लॉन्च हुए 10 साल बीत चुका है। 21 जुलाई 2015 को इसे कंपनी ने लॉन्च किया था और इसके बाद से ही यह ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है। खास बात यह है कि कंपनी अब तक इसकी 15 लाख से अधिक यूनिट्स को तैयार कर चुकी है और 12 लाख से ज्यादा Units को देशी व 3 लाख Unit को विदेशी बाजारों में बेचा जा चुका है।
Best Selling SUV का तमगा है हासिल
Hyundai Creta पिछले कई महीनों से भारत की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है, जो कि दिखाता है कि यह मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ग्राहकों की सबसे पसंदीदा है। मिड साइज एसयूवी में 2015 के दो मॉडलों से बढ़कर 2025 में दर्जनों से ज्यादा मॉडल आ गए हैं लेकिन क्रेटा का जलवा बरकरार है।
हर साल बढ़ा सेल का आंकड़ा
Hyundai Creta की बिक्री का आंकड़ा साल दर साल बढ़ा ही है। हुंडई मोटर इंडिया की मानें तो साल 2016 में इसकी 92,926 यूनिट्स सेल हुई थीं, वहीं साल 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 1,86,919 यूनिट सालाना हो गया था। 2025 में जनवरी महीने से जून महीने के बीच इसने सिर्फ एसयूवी ही नहीं बल्कि सभी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
मार्केट शेयर पर नजर डालें तो मिड साइज एसयूवी सेगमेंट का इसका हिस्सा करीब 31% से भी जयादा है। 2020 में जहां इसे पहली बार खरीदने वालों का प्रतिशत 12 था, वहीं 2024 में पहली बार खरीदी करने वालों का प्रतिशत 29 हो गया है।
यह भी पढ़ेंः-Kia Carnival को टक्कर देने आई MG M9, शानदार इंटीरियर के साथ धांसू फीचर्स से है लैस
Hyundai Creta 13 देशों में होती है Export
हुंडई मोटर इंडिया द्वारा तैयार की जाने वाली Hyundai Creta को 13 से ज्यादा देशों में Export भी किया गया है। अब तक 2.87 यूनिट्स को भारत से बाहर भेजा जा चुका है। पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और अलग-अलग तरह के इंजन ऑप्शन की वजह से यह ग्राहकों की और भी ज्यादा पसंदीदा बन गई है। पेट्रोल, डीजल, टर्बो पेट्रोल और इलेक्ट्रिक इंजन के साथ इसमें मैनुअल व ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स का ऑप्शन लोगों को मिलता है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।