भारत के SUVs लवर सबसे ज्यादा Hyundai Creta को पसंद करते हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इसकी बिक्री के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। June 2025 की सामने आई सेल्स रिपोर्ट की मानें तो यह देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है। आइए इसकी सेल्स रिपोर्ट और इसकी खूबियों पर डालते हैं एक नजर।

जून में बिक गईं इतनी यूनिट्स

Hyundai Creta के सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो जून 2025 में इसकी 15,786 यूनिट्स बिक गईं। इन आंकड़ों के चलते यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है। इसके अलावा खास बात यह है कि कंपनी ने साल 2025 के पहले छ महीनों के भीतर ही इसकी 1,00,560 Units का सेल करने में सफलता हासिल की है।

जानिए क्यों है पॉपुलर

Hyundai Creta की पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है और इसने कंपनी को एक नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया है। यह भारतीय बाजार में अपने बेहतरीन फीचर्स, स्टाइल और भरोसे के लिए जानी जाती है। हर महीने इसकी बिक्री में आ रही उछाल से साफ जाहिर है कि इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Hyundai Creta: फीचर्स

Hyundai Creta के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके साथ ही वॉयस कमांड के जरिए कंट्रोल होने वाले पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जिंग जैसे कई धांसू फीचर्स ग्राहकों को काफी पसंद आते हैं। सेफ्टी के मामले में भी यह काफी जबरदस्त हैं। इस एसयूवी में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स ग्राहकों को ऑफर किए जाते हैं।

इसके सभी वेरिएंट 6 एयरबैग से लैस हैं और इसमें 360 डिग्री कैमरा, लेवल-2 एडास टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा ईएससी, हिल असिस्ट और आईसोफिक्स चाइल्ड माउंट सीट भी इसे काफी सुरक्षित बनाते हैं। कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में 11 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है, जबकि इसका Top Varient 20.30 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस में आता है।

यह भी पढ़ेंः-Nissan की CNG Car पर मिल रही 3 साल की वारंटी, इतनी है कीमत

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।