Hyundai Bayon SUV Launch 2026: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai, भारत में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए बड़ी प्लानिंग कर रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि FY2030 तक 26 नए प्रोडक्ट भारतीय बाजार में पेश किए जाएं, जिनमें कई नई कारें, फेसलिफ्ट मॉडल और लगभग 6 इलेक्ट्रिफाइड व्हीकल्स शामिल हैं।
Hyundai Bayon SUV Launch 2026: सीधा मुकाबला करेगी Maruti Suzuki Fronx से
Hyundai Bayon SUV Launch 2026: इसी कड़ी में अब खबर है कि Hyundai एक बिल्कुल नई SUV लाने जा रही है, जिसका कोडनेम Bc4i है और इसका नाम Bayon रखा गया है। यह कॉम्पैक्ट SUV साल 2026 के मध्य में भारत में दस्तक देगी और सीधा मुकाबला करेगी Maruti Suzuki Fronx से, जो इस वक्त अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर है।
Maruti Fronx, Toyota Taisor से होगा सीधा क्लैश
Bayon SUV को खास तौर पर i20 के K2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है, जिससे यह एक प्रीमियम टच के साथ कॉम्पैक्ट साइज SUV होगी। यह SUV न केवल Fronx से बल्कि Toyota Urban Cruiser Taisor, Renault Kiger, और Nissan Magnite जैसी कारों से भी टक्कर लेगी।
Hyundai का मकसद है कि वो इस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी को मजबूत करे, क्योंकि हाल के वर्षों में कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर की डिमांड तेजी से बढ़ी है। और Bayon को उसी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया जा रहा है।
Hyundai Bayon SUV Launch 2026: Venue और Exter की लाइन में अगली SUV
Bayon SUV Launch 2026 : से पहले, Hyundai इस साल के अंत तक नई जनरेशन की Venue लाने की तैयारी में है। वहीं, 2026 में Exter का फेसलिफ्ट वर्जन भी पेश किया जाएगा। यानी Hyundai आने वाले सालों में अपनी पूरी SUV लाइनअप को ताजगी देने वाली है।
इसे भी पढ़ेंः- Jio 84 Din वाले 3 प्लान्स: एक जैसे फायदे, फिर भी कीमत में अंतर! कौन सा चुनें?