Huawei MateBook Fold Ultimate : फोल्डेबल टेक्नोलॉजी में क्रांति ला रही कंपनियों की सूची में अब हुवावे (Huawei) का नाम भी जुड़ गया है। चीन की दिग्गज टेक कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल लैपटॉप Huawei MateBook Fold Ultimate लॉन्च कर दिया है, जो HarmonyOS 5 पर चलता है।
इस हाई-एंड फोल्डेबल डिवाइस को लेकर टेक जगत में काफी उत्सुकता है, क्योंकि यह 18-इंच के बड़े OLED डिस्प्ले के बावजूद बेहद कॉम्पैक्ट है और लैपटॉप से लेकर टैबलेट तक के कई उपयोग मोड्स सपोर्ट करता है।
Huawei MateBook Fold Ultimate : दमदार फीचर्स के साथ आया
हुवावे ने इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है –
32GB RAM + 1TB स्टोरेज: कीमत CNY 24,000 (लगभग ₹2.85 लाख)
32GB RAM + 2TB स्टोरेज: कीमत CNY 27,000 (लगभग ₹3.20 लाख)
फिलहाल यह डिवाइस चीन में प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध है और इसकी बिक्री 6 जून से शुरू होगी। भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Huawei MateBook Fold Ultimate : डिस्प्ले और डिजाइन:
Huawei MateBook Fold Ultimate में 18 इंच का OLED LTPO पैनल है, जो 3296 x 2472 रिज़ॉल्यूशन और जब डिवाइस फोल्ड होता है, तब यह 2472 x 1648 पिक्सल और 3:2 रेशियो में काम करता है। इसकी स्क्रीन 1600nits ब्राइटनेस तक जा सकती है और 1440Hz PWM डिमिंग से लैस है, जिससे आंखों को कम थकान होती है।
इसमें एक बिल्ट-इन किकस्टैंड है जो वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल मोड दोनों में इस्तेमाल की सहूलियत देता है। 90 डिग्री पर खोलने पर इसमें वर्चुअल कीबोर्ड का सपोर्ट मिलता है, जिससे यह पारंपरिक लैपटॉप जैसा अनुभव देता है।
MateBook Fold Ultimate : परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी
Huawei MateBook Fold Ultimate में है – 74.69Wh की बैटरी, दो USB-C पोर्ट, छह स्पीकर और चार माइक्रोफोन
कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें बॉडी और वायरलेस कीबोर्ड की बनावट मेल खाती है। हर पैकेज में मैचिंग कीबोर्ड, कैरी केस, 140W USB-C चार्जर और चार्जिंग केबल शामिल हैं।
हुवावे की रणनीति:
हुवावे का यह कदम उन यूज़र्स को टारगेट करता है जो Windows-आधारित पारंपरिक लैपटॉप से हटकर एक नया अनुभव चाहते हैं। HarmonyOS 5 के साथ आने वाले इस लैपटॉप को एक अलग ऑपरेटिंग इकोसिस्टम और मल्टी-डिवाइस इंटीग्रेशन का लाभ मिलेगा।
हालांकि भारत जैसे बाजारों में इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि हुवावे इसे यहां कब और किन कीमतों पर लाता है। साथ ही HarmonyOS का एक्सपीरियंस भी उपभोक्ताओं के रुझान को प्रभावित करेगा।
इसे भी पढ़ेंः- Acer AI Transbuds : दुनिया से भाषाई दीवारें हटाएंगे Acer के नए AI TransBuds
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।