HP OmniBook X : आज के समय में लैपटॉप और स्मार्टफोन लोगों के कई सारे कामों का आसान कर देते हैं फिर चाहते ऑफिस का काम हो या फिर स्टूडेंट के पढ़ने के लिए इस लिए हर कोई इनको लेना चाहता है. जब कोई व्यक्ति एक नया लैपटॉप लेता है तो वह उसमें बेहतरीन डिजाइन और प्रोसेस देखता हैं जिससे वह एक प्रमियम लैपटॉप लगे.
HP OmniBook X में क्या है खास :
इसी के साथ उनके काम में किसी तरह के रुकावट न आए ऐसे में लोग काफी महंगे लैपटॉप लेते है. अगर आप भी इस बेहतरीन लुक और तगड़े AI फीचर्स वाला लैपलेने के लिए सोच रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है आज हम आपको HP के नए लैपटॉप के बारे में बताने वाले है जो कई सारे बेहतरीन AI फीचर्स के साथ एक तगड़े लुक के साथ आता है.
जानकारी के लिए बता दें कि HP का यह लैपटॉप एंटरप्राइज-ग्रेड एंडपॉइंट सुरक्षा के साथ आता है. आपके द्वारा सेव किए गए डेटा को सुरक्षित रखने का बेहतरी काम करता है. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए यह लैपटॉप एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
HP OmniBook X :
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस नए HP OmniBook X को खासकर क्रिएटर्स और फ्रीलांसर्स के लिए डिजाइन किया है. जिनको तेजी के साथ काम करने वाले लैपटॉप की जरुरत होती है. इसी के साथ ही HP के इस नए OmniBook X में कई सारे कमाल के AI फीचर्स को भी जोड़ा गया है.
जिससे आपका काम और भी ज्यादा आसान हो जाएगा. इस लैपटॉप का यूज आप हाई क्वालिटी की एडटिंग, ग्राफिक डिज़ाइन, और रिमोट मीटिंग्स जैसी जरुरतो को काफी आसानी से पूरा कर सकता है इसमें आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.
HP OmniBook X है AI से लैस :
इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको कंपनी ने स्नैपड्रैगन RX एलीट का तगड़ा प्रोसेस दिया है इसी के साथ ही इसमें डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट का भी इस्तेमाल किया गया है जिसके बाद यह काफी स्मुद चलने वाला है. जो कि प्रति 45 सेंकड में ट्रिलियन ऑपरेशंक करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.
अन्य फीचर्स :
इसी के साथ ही इसमें में भाषा मॉडल और जनरेटिव AI फीचर्स को भी स्थान दिया गया हैं. जो कि आपकी स्मार्ट,सहज और व्यक्तिग जरुरत को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए पूरी तरह से उत्तरदायी हैं. इसकी कीमत की बात करें तो आप इसे 1 लाख 33 हजार 999 रुपये की कीमत पर ले सकते हैं.
ये भी पढ़े :- अगर खो गया है आपका Smartphone तो अब घबराने की जरूरत नहीं, बस करें ये काम मिल जाएगा फोन