HP कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपने लेटेस्ट AI-पावर्ड कमर्शियल लैपटॉप की नई Range launch कर दी है। प्रोफेशनल्स और बिजनेस की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए HP कंपनी ने EliteBook AI Laptop लॉन्च किए हैं। एडवांस एआई और मजबूत सिक्योरिटी फीचर्स से लैस यह Laptop मार्केट में धमाल मचाने वाला है। आइए डालते हैं इस Laptop पर एक नजर।
EliteBook AI Laptop : Performance And Processor
HP कंपनी ने मार्केट में HP EliteBook Ultra G1i, EliteBook X G1i, EliteBook X G1i Flip, और EliteBook X G1a को पेश किया है। इस Laptop के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो इसमें Intel Core Ultra प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 48 ट्रिलियन ऑपरेशंस प्रति सेकंड (TOPS) तक की प्रोसेसिंग देने में सक्षम हैं। EliteBook X G1a लैपटॉप में एएमडी राइजेन प्रोसेसर कंपनी ने दिया है। इसमें कंपनी का एक्सक्लूसिव NPU दिया गया है, जो 55 TOPS (ट्रिलियन ऑपरेशंस प्रति सेकंड) तक की प्रोसेसिंग कैपेबिलिटी देने की क्षमता रखता है।
Laptops Features
EliteBook AI Laptops के फीचर्स पर नजर डालें तो कंपनी ने इसे Ultra Light Design के साथ मार्केट में उतारा है और इसमें लॉन्ग लास्टिंग बैटरी ऑफर की गई है। जिन यूजर्स को High Performance वाले लैपटॉप्स पसंद हैं, उनके लिए EliteBook AI Laptops सबसे बेहतर साबित होने वाले हैं। यह कंपोनियन और पोली कैमरा प्रो यूजर एक्सपीरियंस और कोलैबोरेशन को कई गुना बेहतर बनाते हैं।
इसमें माइक्रोसॉफ्ट कोपीलॉट का Support भी कंपनी ने दिया है। इससे AI Assistance का यूज काफी आसान हो जाएगा। इसमें सिक्योरिटी और डेटा प्रोटेक्शन के लिए HP वूल्फ सिक्योरिटी भी दी गई है, जिससे इसकी सिक्योरिटी काफी फुलप्रूफ होने वाली है। EliteBook AI Laptops में एचपी एंडप्वाइंट सिक्योरिटी कंट्रोलर भी मिलता है, जिससे डेटा को काफी सिक्योर बना देगा।
प्राइस
HP EliteBook Ultra G1i के 14 इंच वाले लैपटॉप की कीमत कंपनी ने 2,67,223 रूपए रखी है। HP EliteBook X Flip G1i के 14 इंच की कीमत 2,58,989 रूपए, HP EliteBook X G1i के 14 इंच की कीमत 2,23,456 रूपए और HP EliteBook X G1a के 14 इंच वाले लैपटॉप की कीमत 2,21,723 रूपए रखी गई है।
यह भी पढ़ेंः-Battery Backup बढ़ाने के आसान तरीके, बस इन सिंपल स्टेप्स को अभी करें Follow