अगर आप भी WhatsApp चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके Hack होने का खतरा मंडरा रहा है। खुद WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने Spyware Zero Click को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। कंपनी ने बताया कि इजराइल की Spyware कंपनी Paragon Solutions ने कई WhatsApp Users को अपना शिकार बनाया है। इसमें Social Worker से लेकर Journalist तक शामिल हैं।

ऐसे में सवाल यह है कि Paragon Solutions जिस Zero Click के जरिए WhatsApp Users के डेटा को हैक कर रही है, वह क्या है और कैसे बिना लिंक पर क्लिक किए ही हैकर्स को आपके डिवाइस का एक्सेस मिल जाता है।

डिवाइस में मौजूद खामी का फायदा उठाता है Zero Click

Zero Click के जरिए WhatsApp को हैक करने वाले हैकर्स आपकी डिवाइस में किसी भी खामी का फायदा उठा सकते हैं। जिस वल्नेरेबिलिटी के जरिए Software को डिजाइन किया जाता है, उसकी खामी का फायदा उठा कर ही इस Spyware को डिवाइस में इंस्टाल कर दिया जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि यूजर की जानकारी के बिना ही यह इंस्टाल हो जाता है और हैकर के पास इसका पूरा एक्सेस पहुंच जाता है।

Zero Click को पर्सनल डिटेल्स से लेकर मिल जाता है डिवाइस का Control

Meta द्वारा जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक Zero Click की मदद से हैकर की पहुंच यूजर के पर्सनल डेटा से लेकर डिवाइस कंट्रोल तक हो जाती है। यह हैकिंग बहुत ही खतरनाक है क्योंकि इसे डिटेक्ट कर पाना भी बहुत मुश्किल है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें अगर आपने किसी लिंक पर क्लिक भी नहीं किया है तो भी यह आपके डिवाइस को Hack कर सकता है और आपको डिवाइस के हैक होने की भनक तक नहीं लगेगी।

इस तरह डिवाइस को हैक करता है Zero Click

Hackers सबसे पहले आपके डिवाइस में किसी खामी को सर्च करते हैं। उदाहरण के तौर पर लें तो अगर उन्हें iOS को टार्गेट करना है तो वो इस प्लेटफॉर्म की किसी कमी को पहले खोजेंगे। दरअसल, Operating System में ही नहीं बल्कि किसी App या किसी कोड में भी कोई कमी है तो उसी के आधार पर Hackers एक खास मैसेज तैयार करते हैं।

हैकर्स द्वारा तैयार किया गया मैसेज किसी Photo, Special text Message या Call में हिडेन हो सकता है। इसी के जरिए हैकर्स आपकी डिवाइस को टार्गेट करते हैं तो एक्सेस उन्हें आसानी से मिल जाता है। इसके माध्यम से न सिर्फ आपके प्राइवेट डेटा को Hack किया जाता है बल्कि आपकी जासूसी भी की जाती है।

यह भी पढ़ेंः-Realme P3 Pro लॉन्चिंग से पहले लीक हुई डिटेल्स , 6,000 mAH बैट्री के साथ मिलेगा इतना दमदार Processor