नई दिल्ली: Indian Stock Market के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। Financial Year 2025-26 की India-US trade deal, monsoon pattern और FII data की चाल प्रभावित होगी। अगले हफ्ते से अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की शुरुआत हो जाएगी। इस दौरान 5Paisa, Anand Rathi, Tata Elxsi, TCS और DMart जैसी कंपनियों की ओर से नतीजे जारी किए जाएंगे।
Trade Deal से पड़ेगा बड़ा प्रभाव
भारत और अमेरिका में बातचीत के बाद भी अब तक ट्रेड डील को लेकर कोई स्पष्टता नहीं आई है। ऐसे में अगर इस trade deal पर कोई अपटेड आता है तो इससे शेयर बाजार की चाल प्रभावित होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दी गई Reciprocal Tariff की डेडलाइन 9 जुलाई को समाप्त हो रही है।
इसके अतिरिक्त मानसून को लेकर से अपडेट भी आने वाले हफ्ते में बाजार के लिए अहम होगा। Indian Meteorological Department (IMD) के अनुसार, अगले छह से सात दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।
कैसा रहेगा कारोबार
Indian Stock Market के लिए 30 जून से लेकर 4 जुलाई का कारोबारी हफ्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस दौरान सेंसेक्स 626.01 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,432.89 और निफ्टी 176.80 अंक या 0.69 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,461.00 पर बंद हुआ। समीक्षा अवधि में लार्जकैप इंडेक्स में बिकवाली रही, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 292.60 अंक या 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,677.75 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 56.25 अंक या 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,033.05 पर था।
यह भी पढ़ेंः- Samsung Galaxy M36 : बजट में मिल रहा है बेहतरीन कैमरा और पावरफुल बैटरी
पिछले हफ्ते कैस रहा Indian Stock Market
पिछले हफ्ते PSU Bank, Pharma, Consumer Durables and Oil और Gas Index ने Indian Stock Market को ऊपर खींचने का काम किया। Realty, Financial Services और Private Bank Indexमें गिरावट देखने को मिली। Foreign Institutional Investors (FIIs) बीते हफ्ते शुद्ध विक्रेता थे। इस दौरान उन्होंने 6,604 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जबकि इस अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 7,609 करोड़ रुपए का निवेश किया।
Bajaj Broking Research के अनुसार, अगले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कई अहम डेटा आएंगे, जिनसे वैश्विक के साथ घरेलू बाजार की चाल प्रभावित होगी।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।