आजकल वीडियोज देखने के लिए सबसे अधिक जिस डिजिटल प्लेटफॉर्म का यूज किया जाता है, वह पॉपुलर Video Platform YouTube है। हर दिन लाखों-करोड़ों लोग इस प्लेटफॉर्म पर वीडियोज व शॉर्ट्स देखने के लिए आते हैं।

व्यूअर्स के साथ ही लाखों की संख्या में क्रिएटर्स भी हैं, जो कि कंटेंट को क्रिएट कर इस पर Upload करते हैं। हालांकि, इंटरनेट होने पर ही आप Video Platform YouTube को यूज कर सकते हैं लेकिन अगर आप ऑफलाइन रहकर भी इसके वीडियोज को Access करना चाहते हैं तो आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इस आर्टिकल में हम यह तरीका बताने वाले हैं।

बगैर इंटरनेट ऐसे करें इस्तेमाल

अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है कि उनके मोबाइल पर अगर Internet नहीं है तो भी वह Video Platform YouTube का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप्स या प्लेटफॉर्म का यूज नहीं करना होगा, बल्कि इसका ऑप्शन आपको यूट्यूब पर ही मिल जाता है।

YouTube Video के लिए ये स्टेप करें फॉलो

अगर आप Video Platform YouTube पर बगैर इंटरनेट वीडियोज को एक्सेस करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यूट्यूब ऐप पर जाना होगा। हालांकि, इस समय आपके मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए। इसके बाद जिन वीडियोज को ऑफलाइन रहते हुए देखना है, उसे सर्च करें। इसके बाद वीडियो चलने लगे तो नीचे दिख रहे डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको क्वॉलिटी चूज करनी होगी। यहां पर मीडिया क्वॉलिटी से लेकर हाई क्वॉलिटी या फुल एचडी का ऑप्शन चूज कर सकते हैं। इसके बाद Download ऑप्शन कर दें तो संबंधित वीडियो डाउनलोड होने लगेगा।

ऐसे कर सकते हैं Access

अगर Video Platform पर वीडियो डाउनलोड हो गया है तो इसे एक्सेस करने के लिए आपको प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा। यहां से डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर आप यहां पर मौजूद वीडियोज को बगैर इंटरनेट के भी एक्सेस कर सकते हैं। यह उनके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है, जो हमेशा नेटवर्क के दायरे में नही होते हैं या फिर किसी वीडियो को वह ऑफलाइन रहकर ही देखना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Technical Guruji और Carryminati में कौन है ज्यादा फेमस और कितनी है दोनों की नेटवर्थ, यहां जानें