पाकिस्तान की नापाक हरकतों का Bharat मुंहतोड़ जवाब दे रहा है और उसके हमलों को हवा में ही नष्ट कर दे रहा है। तनाव काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है और सरकार ने आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए Mock Drill के साथ ही Blackout कर उन्हें भावी खतरों के प्रति सचेत कर रही है।
अगर आने वाले समय में आपके शहर में Blackout होता है तो आपको Smartphone सहित Electronic Gadgets का प्रयोग बेहद समझदारी से करना होगा। अगर सरकारी दिशा-निर्देशों का आप समुचित तरीके से पालन नहीं करते हैं तो आप खुद के साथ-साथ दूसरों को भी खतरे में डाल सकते हैं।
Light को बिल्कुल करना होता है खत्म
देश के सीमावर्ती राज्यों के कई शहरों में सरकार लगातार Blackout कर ड्रोन व मिसाइल हमलों को नाकाम कर रही है। अगर इमरजेंसी के समय आपके शहर में भी ब्लैकआउट होते हैं तो इस दौरान रोशनी को पूरी तरह खत्म करना होता है। Smartphone सहित Tablet, Laptop जैसे Electronic Gadgets को जरूरी अपडेट के लिए आप यूज भी कर सकते हैं लेकिन स्मार्ट टीवी, साउंड सेटअप, स्मार्टवॉच का उपयोग कतई नहीं करना चाहिए। इससे आप खतरे में पड़ सकते हैं।
Smartphone का ऐसे करें उपयोग
अगर आपके शहर में Blackout होता है तो इस दौरान पूरे शहर की विद्युत आपूर्ति को पूरी तरह ठप कर दिया जाता है। पावर कट इसलिए किया जाता है कि कहीं भी रोशनी दिखाई न पड़े। अगर आप ब्लैकआउट के दौरान इमरजेंसी में अपने Smartphone का यूज करने जा रहे हैं तो आपको उसकी ब्राइटनेस को बिल्कुल लो कर देना चाहिए।
अगर जरूरी न हो तो स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप जैसे Electronic Gadgets को आप फ्लाइट मोड यानी बिना इंटरनेट कनेक्शन पर रखे ही यूज करें। हालांकि, संघर्ष की स्थिति में सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले अपडेट से रूबरू होना भी जरूरी होता है, ऐसे में आप कुछ समय के लिए इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं।
ये बातें भी रखें ध्यान
अगर आप स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप सहित अन्य Electronic Gadgets का यूज कर रहे हैं तो उसे साइलेंट मोड या वाइब्रेशन पर रखें तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि इस दौरान किसी भी तरह की आवाज से दुश्मन देश के विमानों को रिहायशी लोकेशन का पता चल सकता है।
यह भी पढ़ेंः-घटती जा रही Apple Smart Watch की बिक्री, जानिए क्यों हो रहा ऐसा