Artificial Intelligence की मार्केट में एंट्री के बाद से ही फोटो और वीडियो एडिटिंग का भी एक दौर शुरू हो गया। अक्सर अलग-अलग इमेज स्टाइल ट्रेंड में रहते हैं। अगर आप भी अपनी फोटोज को अलग-अलग अवतार में एडिट करना चाहते हैं तो आपके लिए Meta ने जबरदस्त टूल लॉन्च किया है। AI Powered Tool Imagine Me के जरिए आप अपनी तस्वीरों को अलग-अलग स्टाइल के अवतार में तैयार कर सकेंगे।
सभी प्लेटफॉर्म पर होगा मौजूद
दिग्गज टेक कंपनी ने AI Powered Tool Imagine Me को लॉन्च किया है, वह उसके प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद होगा। इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक का यूज करने वाले लोग इस टूल का आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। इससे पहले मेटा कंपनी ने अमेरिका में अपने सभी प्लेटफॉर्म्स यानी इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, मैसेंजर और मेटा एआई ऐप के लिए इसे पेश किया था।
देने होंगे सिंपल Prompt
अगर आप AI Powered Tool Imagine Me का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको सिंपल प्रॉम्प्ट देने की जरूरत होगी। यूजर्स को केवल इमेजिन मी एज लिखना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर आप इमेजिन मी एज ए सुपरमैन प्रॉम्प्ट लिखते हैं तो यह टूल आपकी फोटो को सुपरमैन की तरह तैयार कर देगा। इसके लिए यूजर्स को अपनी तीन सेल्फी फ्रंट, लेफ्ट और राइट देनी होंगी। हालांकि, इस टूल से बनाए गए सभी फोटोज में AI Watermark दिखाई देगा, जिसमें इमेजिन्ड विथ एआई लिखा होगा।
यह भी पढ़ेंः-iQOO Z10R: भारत में धूम मचाने आ रहा 5G स्मार्टफोन, जानिए इसकी खास बातें
AI Powered Tool Imagine Me को ऐसे करें यूज
अगर आप AI Powered Tool Imagine Me के जरिए अपनी फोटोज को एडिट करना चाहते हैं तो आपको व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम में मेटा एआई चैट ओपेन करनी होगी। इसके बाद इमेजिन मी एज प्रॉम्प्ट लिखना होगा।
इसके बाद मेटा एआई को अपना फेशियल डेटा प्रोवाइड करना होगा। इसमें आपको फ्रंट, लेफ्ट और राइट साइड की सेल्फी अपलोड करनी होगी। इसके बाद यह टूल आपके दिए हुए प्रॉम्प्ट के मुताबिक तस्वीर तैयार कर देगा। अगर आपको कुछ बदलाव करना है तो उसे भी आप आसानी से कर सकते हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।