अगर आप WhatsApp यूज करते हैं और गलती से अगर आपके बेस्ट फ्रेंड की WhatsApp Chat डिलीट हो गई तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। कुछ आसान तरीकों को अपना कर आप इन Chats को रिकवर कर सकते हैं।

WhatsApp अपने यूजर्स को बिल्ट-इन बैकअप और रिस्टोर ऑप्शन उपलब्ध कराता है। यदि आप रेगुलर Backup को इनेबल करके रखते हैं तो डिलीट हुए WhatsApp Chats को आप आसानी से रिकवर कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऑप्शन बताने वाले हैं, जिसके जरिए आप गलती से डिलीट हुए Chats को वापस पा सकते हैं।

Google Drive या iCloud से रिस्टोर कर सकते हैं WhatsApp Chat

अगर आपने WhatsApp में बैकअप को Enable कर रखा है तो आप अपने WhatsApp को अनइंस्टॉल कर दें। इसके बाद फिर से डाउनलोड कर Install कर लें। लॉगिन करने के लिए नंबर को Verify कर लें। इसके बाद WhatsApp आपको गूगल ड्राइव (Android) या आईक्लाउड (IOS) से बैकअप को रिस्टोर करने के लिए कहेगा। इसके बाद आप Restore पर टैप कर दें। इस तरह रिस्टोर होने के बाद डिलीट हुई WhatsApp Chat वापस दिखाई देने लगेगी।

लोकल बैकअप से कर सकते हैं Restore

अगर आप Android फोन पर WhatsApp यूज करते हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। WhatsApp फोन के स्टोरेज में लोकल बैकअप बनाता रहता है। पहले आप अपना File Manager खोलें। इकसे बाद WhatsApp और फिर डेटाबेस पर जाएं। यहां पर बैकअप फाइल का नाम शो होता है और लेटेस्ट डेट भी प्रदर्शित होती है। अब इसके बाद WhatsApp को अनइंस्टॉल कर दें। इसे दोबारा इंस्टॉल कर लें और सेटअप के दौरान रिस्टोर पर टैप करें। इस तरह आपकी डिलीट हुई Chat वापस आ सकती है।

थर्ड पार्टी टूल से भी वापस आ सकती है Chat

अगर आपकी WhatsApp Chats डिलीट हो गई है और उसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं तो थर्ड पार्टी टूल के जरिए भी इसे रिकवर कर सकते हैं। आप Dr. Phone या iMyFone जैसे थर्ड पार्टी रिकवरी टूल्स का यूज कर सकते हैं। ज्यादातर टूल्स में रिकवरी का तरीका समान होता है। हालांकि, इन थर्ड पार्टी रूल्स को पूरी तरह जांच-परख कर ही आप इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ेंः-Smartphones Under 20 thousand : कैमरा, जंबो बैटरी के साथ मिलते हैं ये दमदार फीचर्स