सरकार को जोर अधिक से अधिक लोगों से Income Tax लेने का है लेकिन जब कभी किसी व्यक्ति को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से कोई नोटिस आता है, तो उसके पसीने छूट जाते हैं। बदलती टेक्नोलॉजी के साथ अब डिपार्टमेंट आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI का भी काफी तेजी से इस्तेमाल कर रहा है, जिससे बैंक खातों से लेनदेन बढ़ते ही लोगों के पास नोटिस पहुंच जाती है। अगर आप भी Income Tax Notice से बचना चाहते हैं तो सेविंग अकाउंट्स को लेकर भूलकर भी कुछ गलतियां न करें और कुछ खास नियमों का जरूर पालन करें।

Saving Accounts को लेकर इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपके पास सेविंग अकाउंट है तो आपको कुछ नियमों का खास ध्यान रखना होगा। कभी भी एक साथ ज्यादा रकम का ट्रांजैक्शन न करें। इसका मतलब यह नही है कि आप अपने खाते में पैसे नहीं जमा कर सकते हैं लेकिन अगर आप ज्यादा पैसे जमा करते हैं तो आपके खाते पर Income Tax की नजर पड़ सकती है।

Income Tax Notice: बैंक को ये हैं निर्देश

Income Tax Department की ओर से बैंकों को यह निर्देश रहता है कि अगर किसी खाते से बड़ा लेनदेन हो रहा है तो उसकी जानकारी विभाग को जरूर दें। आम तौर पर यदि एक साल में आपके सेविंग अकाउंट से 10 लाख या उससे ज्यादा की राशि जमा होती है तो बैंक आपके अकाउंट की जानकारी इनकम टैक्स विभाग का दे सकता है।

इसके अलावा अगर लगातार आपके खाते से बड़े लेनदेन हो रहे हैं और यह पता नहीं चल रहा कि पैसे कहां से आ रहे हैं तो भी आपका खाता शक के दायरे में आ सकता है। ऐसे में इनकम टैक्स विभाग की ओर से आपको Income Tax Notice भेजी जा सकती है।

ये भी पढ़ें-India-UK Tread Deal से ऑटो इंडस्ट्री को मिलेगा बूस्टर डोज़, जानिए कितना होगा फायदा

ये नियम करें फॉलो

Income Tax Notice से बचने के लिए आप बड़े ट्रांजैक्शन करने को लेकर सतर्क रहें। इससे आपके खाते की जानकारी बैंक द्वारा इनकम टैक्स विभाग को दी जा सकती है। लगातार बड़े लेनदेन करने से बचें। बैंक को पैसे के स्रोत के बारे में सही और पूरी जानकारी दें। इसके अलावा अपने पास आयकर विभाग द्वारा जारी पैन कार्ड रखें। इसके अलावा हर बैंक खाताधारक पर नजर रखता है और अगर बैंक को कोई बात संदिग्ध लगती है तो वह आपसे पैसे का सोर्स पूछ सकता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।