तमाम लोग अपने एरिया में किसी खास कंपनी के नेटवर्क ज्यादा बेहतर न होने की वजह से परेशान रहते हैं। अगर आप Vi का सिम यूज करते हैं और आपके एरिया में वोडफोन का नेटवर्क अच्छा नही है तो यह खबर आपके काम आ सकती है।

आप काफी आसान तरीके से Vi से Jio में अपने सिम को पोर्ट करा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा। हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि Vi से Jio में स्विच करने के लिए आपको क्या करना होगा।

Vi to Jio: जानें क्या है मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी

वीआई से जियो में अपने सिम को Port कराने से पहले आपको मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी यानी MNP का मतलब समझना होगा। इसका मतलब यह होता है कि आप बिना अपना नंबर बदले एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में स्विच कर रहे हैं। इस तरह आपका नेटवर्क बदल जाएगा लेकिन आपका पुराना नंबर ही काम करता रहेगा।

Jio Recharge Plans की करें जानकारी

अगर आप वीआई से Jio की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं तो सबसे पहले Jio Recharge Plans को चेक करें। इसके पोर्टफोलियो में शॉर्ट टाइम वैलिडिटी से लेकर लॉन्ग टाइम वैलिडिटी के प्लान हैं, जिन्हें देखकर आप यह तय करें कि कौन सा रिचार्ज प्लान आपके लिए सही है। इसके लिए आपको जियो की वेबसाइट या जियो स्टोर पर जाना होगा।

Port के लिए ये सिंपल स्टेप करें फॉलो

वीआई से जियो में पोर्ट के लिए आप अपने Vi Number से पोर्ट लिखकर 1900 पर SMS भेजें। इसके बाद आपको यूनिक पोर्टिंग कोड मिल जाएगा, जो कि पोर्टिंग के लिए बेहद जरूरी होता है। इसके बाद आपको अपने नजदीकी जियो स्टोर पर जाकर अपने वीआई सिम को जियो में बदलवाना होगा। यहां यूनिक पोर्टिंग कोड को दिखाने पर आपको नया Jio Sim मिल जाएगा।

अधिकतम 24 घंटे लगता है समय

इसके बाद आपको पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड/पैन कार्ड/डीएल के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो देनी होगी। इस स्टेप को फॉलो करने के बाद आपको थोड़ा समय तक इंतजार करना होगा, जब तक कि आपका Vi सिम जियो में न बदल जाए। जियो को एक्टीवेट होने में थोड़ा समय लग सकता है।

औसतन 2-3 घंटे से लेकर 24 घंटे तक समय पोर्टिंग प्रोसेस में लगता है। सिम एक्टिवेट होने के बाद आप जियो नेटवर्क का यूज शुरू कर सकते हैं। इस तरह आपके Network की समस्या दूर हो जाएगी और आपका नंबर भी नहीं बदलेगा।

यह भी पढ़ेंः-इस शहर से BSNL शुरू करेगी 5G सर्विस, 61,000 करोड़ का मिला स्पेक्ट्रम