वर्तमान में पूरी दुनिया में छाए ChatGPT के Ghibli Style Image के लोग दीवाने हो गए हैं और लोग तेजी से इसके जरिए अलग-अलग तरह की इमेज बनाकर Social Media पर शेयर कर रहे हैं। हालांकि, इस स्टाइल की इमेज बनाने के लिए ChatGPT Subscription की जरूरत पड़ती है लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जहां से आप इसे Free में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ghibli Style Image कहां से कर सकते हैं Free Access

Tare Zamin Par Ghibli Style Image

जापानी स्टाइल ट्रेंड Ghibli Style Image के यूज के लिए Subscription अनिवार्य होने के चलते अधिकतर यूजर इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं लेकिन अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को यूज करते हैं तो इसे फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। दिग्गज अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Grok चैटबॉट की तरफ से इस इमेज स्टाइल को बनाने की सुविधा Free में यूजर्स को दी जा रही है। इसके लिए आपको किसी भी तरह के Subscription की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि ChatGPT का मंथली सब्सक्रिप्शन मिनिमम 20 डॉलर है।

जानिए कैसे कर सकते हैं इसे Use

Ghibli Style Image को फ्री में जनरेट करने के लिए आपको सबसे पहले Grok वेबसाइट या ऐप को ओपेन करना होगा। इसके बाद आपको सीधे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जाना होगा या फिर Grok आइकन पर क्लिक करना होगा। हालांकि, अगर आप Grok पेज पर क्लिक कर रहे हैं तो यह कन्फर्म करें कि यह Grok 3 मॉडल ही होना चाहिए।

Trend

इसके बाद आप अपने पसंद की फोटो को पेपर इमेज आइकन पर क्लिक करके Upload कर लें, जो कि बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद होता है। इसके बाद आपको एक Text Prompt भी लिखना होगा और Grok का यह बताना होगा कि इस इमेज को Ghibli Style Image कन्वर्ट कर दे। यह निर्देश देते ही आपके द्वारा अपलोड की गई इमेज स्टाइल में कन्वर्ट हो जाएगी। अगर आपको यह इमेज पसंद नहीं आती है तो आप इसे फिर से जनरेट कर सकते हैं।

जानिए क्या है ये Trend

Ghibli Style Image ट्रेंड को पिछले दिनों ओपेनएआई के GPT-4o के लिए इमेज जनरेशल टूल को डेवलप किया गया है, जो कि यूजर्स को इस स्टाइल की इमेज बनाने की सुविधा देता है। यह एक जापान का आर्ट फॉर्म है, जिसे ChatGPT की मदद से बनाया जा रहा है।

यह भी पढे़ंः-Upcoming Smartphones : अप्रैल महीने में लॉन्च होने वाले हैं ये दमदार फोन, कैमरा, स्टोरेज से लेकर मिलेगा बेहतरीन प्रोसेसर