प्रीमियम स्मार्टफोन्स की जब भी बात होती है तो iPhone को यूजर्स सबसे पहले रखते हैं। वजह कि परफॉर्मेंस में दमदार होने के साथ ही इसका Battery Backup भी काफी अच्छा होता है। हालांकि, पिछले दिनों iPhone Models के जल्दी लाइफ खोने वाली Battery के इस्तेमाल से फोन को स्लो करने के आरोप Apple पर लगे थे। इसके बाद बैटरी गेट को केस सुलझाने में कंपनी को 113 मिलियन डॉलर अदा करना पड़ा था।
हालांकि, इसको लेकर एप्पल कंपनी का कहना था कि उसने लंबे समय तक बैटरी की क्षमता बरकरार रखने के लिए किया था। अगर आप भी iPhone यूजर हैं तो हम आपको Battery Backup को बढ़ाने के लिए कुछ Simple Steps बताने वाले हैं, जिससे आप बिना किसी रूकावट के इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे।
Battery Backup अच्छा रखने के लिए Update रखें फोन
अगर आप अपने Apple iPhone का Battery Backup बढ़ाना चाहते हैं तो उसे बराबर अपडेट करते रहें। सबसे पहले आपको सेंटिग्स में जाना होगा। यहां पर जनरल पर टैप करके Software Update पर टैप करें। यदि आपका फोन Update हो गया तो यह अप टू डेट शो होगा लेकिन यदि Update अवेलबल होगा तो यह अपडेट होना शुरू हो जाएगा। लेटेस्ट वर्जन अपडेट होने से iPhone में आने वाली समस्या दूर हो जाती है।
Screen Brightness एडजस्ट कर बढ़ा सकते हैं Battery Backup
Screen Brightness को एडजस्ट करके भी बैटरी बैकअप को बढ़ाया जा सकता है। जहां तक हो सके, Wi-Fi कनेक्शन का ही उपयोग करें। इससे आपके iPhone की बैटरी लंबे समय तक चलेगी। अगर आप अपने iPhone की ब्राइटनेस डिम रखते हैं या फिर Auto-Brightness को Enable रखते हैं तो भी आपका फोन लंबे समय तक बिना किसी रूकावट के चलता रहेगा।
Low-Power Mode भी कर सकते हैं एक्टिव
iPhone यूजर अपने Backup को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए Low-Power Mode को एक्टिव कर सकते हैं। जब हैंडसेट की बैटरी 20% या उससे कम होती है तो Notification आने लगता है। आप सिंगल टैप करके ही Low-Power Mode को ऑन कर सकते हैं। इससे भी बैटरी लंबे समय तक चलेगी।
इसके अलवा Background में चल रहे ऐप्स को रिफ्रेश करके भी Backup बढ़ा सकते हैं। इसके लिए पहले सेटिंग्स में जाएं, फिर जनरल पर टैप करें। इसके बाद Background App Refresh पर टैप कर दें। यहां पर Off को सिलेक्ट कर लें। इससे आप बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश पूरी तरह रूक जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-अनजाने में डिलीट हो गई WhatsApp Chat, इन तरीकों से झटपट करें रिकवर