How to increase Facebook likes: आजकल फेसबुक सिर्फ तस्वीरें शेयर करने या हालचाल बताने का ज़रिया नहीं रह गया है। अब ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां आपकी मौजूदगी ही आपके ब्रांड, पर्सनलिटी या बिज़नेस की पहचान बन जाती है। लेकिन सिर्फ अकाउंट बना लेने से काम नहीं चलता।
असली सवाल ये है कि पोस्ट पर लाइक्स कैसे आएं? अगर आपके पोस्ट को लोग पसंद नहीं कर रहे तो उसका मतलब है कि पहुंच सीमित है या तरीका गलत। चलिए जानते हैं वो तरीके जिनसे आपके फेसबुक पोस्ट को मिल सकते हैं ज्यादा लाइक्स।
दिल को छूने वाला कंटेंट ही है असली गेमचेंजर
आपका लिखा या शेयर किया गया कंटेंट लोगों को कुछ महसूस कराए, यही सबसे बड़ी बात होती है। चाहे वो प्रेरणादायक कहानी हो, मजेदार मीम या फिर कोई काम की जानकारी। अगर पोस्ट में भावनात्मक जुड़ाव होगा, तो लोग लाइक करने से पीछे नहीं हटेंगे। कोशिश करें कि कंटेंट यूनीक हो और दिलचस्प लगे।
Facebook Likes Tips: टेक्स्ट पोस्ट से ज्यादा तस्वीरों और वीडियो पर दें ध्यान
सिर्फ टेक्स्ट पोस्ट की बजाय अगर आप फोटो या वीडियो डालते हैं तो एंगेजमेंट बढ़ने की संभावना ज्यादा रहती है। शॉर्ट क्लिप्स या हाई-क्वालिटी इमेज आपकी बात को जल्दी और असरदार तरीके से सामने रखते हैं। कोशिश करें कि हर पोस्ट में कुछ विज़ुअल ज़रूर हो।
सही समय पर पोस्ट करें पोस्ट
Facebook पर पोस्ट डालने का असर उस समय पर भी निर्भर करता है जब लोग ऑनलाइन होते हैं। आमतौर पर दिन की शुरुआत और शाम के समय यूजर्स ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इसलिए पोस्ट शेड्यूल करते समय ध्यान दें कि आप ऐसे वक्त पर कंटेंट डालें जब लोगों के देखने की संभावना सबसे ज्यादा हो। थोड़ा एक्सपेरिमेंट करके आप खुद भी अपना सबसे अच्छा टाइम पता कर सकते हैं।
ऑडियंस से बातचीत बढ़ाएं
आपकी पोस्ट पर कोई कमेंट करता है और आप जवाब नहीं देते? तो फिर जुड़ाव कैसे बनेगा? जितना ज्यादा आप ऑडियंस से बातचीत करेंगे, उतना ही ज्यादा वो आपके पोस्ट्स पर एक्टिव रहेंगे। कभी पोल डालिए, कभी सवाल पूछिए लोगों को लगे कि आप उनके रिएक्शन को वैल्यू देते हैं।
टैग और हैशटैग का इस्तेमाल समझदारी से करें
हर पोस्ट में जरूरी टैग्स और हैशटैग डालना न भूलें। इससे कंटेंट सिर्फ आपके फ्रेंड्स तक ही नहीं, बल्कि बाकी ऑडियंस तक भी पहुंच सकता है। लेकिन ध्यान रखें—हैशटैग स्पैमिंग न करें। कम लेकिन सटीक टैग्स ज्यादा असर करते हैं।
स्टोरी और रील्स बनाइए, प्रोफाइल रखिए एक्टिव
Facebook Likes Tips की बात करें तो आजकल सबसे ज्यादा कारगर स्टोरीज और रील्स हैं जिसे लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं। रोजाना कुछ न कुछ नया डालते रहें ताकि आपकी प्रोफाइल एक्टिव दिखे और ऑडियंस को भी आपकी मौजूदगी महसूस हो। ये तरीका धीरे-धीरे लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करता है।
यह भी पढ़ेंः-सबसे ज्यादा बिकने वाली बनी ये बाइक, जून महीने की सेल्स रिपोर्ट ने सभी को चौंकाया
Ads से बढ़ाए : Facebook Account Reach
अगर आप चाहते हैं कि आपकी Facebook पोस्ट ज़्यादा लोगों तक पहुंचे और सिर्फ जान-पहचान तक ही न रुके, तो फेसबुक पर थोड़ा बजट लगाकर उसे प्रमोट करना अच्छा विकल्प हो सकता है। कम खर्च में अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि कंटेंट में दम होना चाहिए तभी लोगों का ध्यान खिंचेगा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।