Second Hand Phone : आजकल प्रीमियम स्मार्टफोन्स की सेकेंड-हैंड मार्केट में काफी डिमांड देखने को मिल रही है। नए फोन्स के महंगे दामों के चलते ज्यादातर लोग अच्छी क्वालिटी वाले यूज्ड फोन्स खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सस्ते के चक्कर में आप चोरी के फोन का शिकार भी हो सकते हैं?

हाल ही में कई मामले सामने आए हैं जहां लोगों को चोरी के फोन्स बेच दिए गए। ये न सिर्फ आपको कानूनी मुसीबत में डाल सकता है, बल्कि अगर पुलिस को इसकी भनक लगी तो आपका फोन जब्त भी हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि सेकेंड-हैंड फोन खरीदने से पहले आप कुछ जरूरी जांच कर लें।

Second Hand Phone : IMEI नंबर से जानें फोन की असली हकीकत

हर मोबाइल फोन का एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर होता है जिसे IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) कहते हैं। यह 15 अंकों का नंबर होता है जो फोन की पहचान करने में मदद करता है। अगर कोई फोन चोरी हुआ है तो उसका IMEI नंबर ब्लैकलिस्टेड हो जाता है।

आपके फोन का IMEI नंबर जानने के दो आसान तरीके हैं:

  1. फोन के ओरिजिनल बॉक्स पर दिए गए स्टिकर पर (अगर बॉक्स उपलब्ध हो)
  2. डायल पैड पर *#06# डायल करके (यह हर फोन में काम करता है)

Second Hand Phone : सिर्फ एक एसएमएस से पता करें फोन ब्लैकलिस्टेड है या नहीं

भारत सरकार ने चोरी हुए फोन्स को ट्रैक करने के लिए एक बेहतरीन सिस्टम बनाया है। आप सिर्फ एक एसएमएस के जरिए जान सकते हैं कि आपके द्वारा खरीदा गया फोन चोरी का है या नहीं।

यहां बताते हैं पूरी प्रक्रिया:

  • अपने फोन का IMEI नंबर नोट करें
  • अपने मोबाइल से एक नया मैसेज बनाएं
  • मैसेज में लिखें: KYM [आपका IMEI नंबर] (उदाहरण: KYM 123456789012345)
  • इस मैसेज को 14422 नंबर पर भेजें

कुछ ही मिनटों में आपको CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) से जवाब मिलेगा। अगर रिप्लाई में 'ब्लैकलिस्टेड' लिखा आता है तो समझ जाइए कि फोन चोरी का है।

Second Hand Phone : क्यों है यह जानना जरूरी?

चोरी के फोन का मालिक होना भारतीय दंड संहिता की धारा 411 के तहत एक दंडनीय अपराध है। अगर आप ऐसे फोन का उपयोग करते पाए जाते हैं तो:

  • आपका फोन जब्त किया जा सकता है
  • आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है
  • जुर्माना या जेल की सजा भी हो सकती है

Second Hand Phone खरीदते समय इन बातों का भी रखें ध्यान

  • हमेशा विक्रेता से बिल और बॉक्स मांगें
  • फोन की फुल डीटेल जांचने के लिए सेटिंग्स में जाकर IMEI मैच करें
  • अगर विक्रेता IMEI नंबर देने से इनकार करे तो फोन न खरीदें
  • ऑनलाइन पोर्टल्स पर खरीदारी करते समय रेटिंग्स और रिव्यूज जरूर चेक करें

Second Hand Phone खरीदना आपके लिए बजट-फ्रेंडली ऑप्शन हो सकता है, लेकिन साथ ही यह जोखिम भरा भी हो सकता है। थोड़ी सी सावधानी और समझदारी से आप न केवल अपना पैसा बचा सकते हैं बल्कि कानूनी परेशानियों से भी बच सकते हैं। अगली बार जब भी कोई यूज्ड फोन खरीदें, इस सिंपल ट्रिक को जरूर आजमाएं।

यह भी पढ़ेंः- Best Mobile Under 40K: भारत के बेस्ट स्मार्टफोन्स, जुलाई 2025 की अपडेटेड लिस्ट

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।