साफ-सफाई हर जगह अच्छी लगती है। चाहे वह घर हो, कार हो या फिर बाइक, अगर आप अपने Car Seat Cover को साफ रखते हैं तो गाड़ी का पूरा इंटीरियर बेहद खूबसूरत दिखता है, लेकिन अगर यह गंदे व दागदार हैं तो पूरी गाड़ी खराब लगने लगती है।
ज्यादातर लोग लेदर की सेट कर लगाना पसंद करते हैं लेकिन लगातार Use होने से यह गंदे भी जल्दी होते हैं। गाड़ी के Seat Cover को साफ करना काफी मुश्किल काम होता है। इस आर्टिकल में हम आपको Car Seat Cover को क्लीन करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप चुटकियों में इसे साफ कर सकते हैं।
सबसे पहले करें वैक्यूम
अगर आप Car Seat Cover को अच्छी तरह साफ करना चाहते हैं तो सबसे पहले पूरी गाड़ी को वैक्यूम करना बेहतर रहेगा। वैक्यूम क्लीनर के जरिए सीट पर जमी हुई धूल मिट्टी, खाने पीने के सामान व पालतू जानवरों के बाल पूरी तरह हट जाते हैं। इसके अलावा सीट के कोनों और सिलाई वाले हिस्सों पर क्लीनिंग करते समय अधिक ध्यान दें क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा गंदगी जमी होती है। अगर आपके पास ब्रश है तो उसके जरिए भी गहराई में जमी गंदगी को आसानी से निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-एआई असिस्टेंट के साथ लॉन्च हुआ Itel Super Guru 4G Max Smartphone, जानिए क्या हैं इसकी खूबियां
लेदर क्लीनर का करें इस्तेमाल
अगर आपने अपनी कार में लेदर सीट्स लगा रखी हैं तो उसके लिए आपको क्लीनर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसका इस्तेमाल करना काफी बेहतर रहता है क्योंकि साबुन या हार्ड केमिकल वाले क्लीनर आपके Seat Cover को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आप लेदर क्लीनर को एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा लगाएं और फिर धीरे-धीरे सीट्स को साफ करें।
अगर Seat Cover पर लगे दाग-धब्बों को साफ करना चाहते हैं तो उसके लिए थोड़ा प्रेशर भी डाल सकते हैं। दाग हट जाए तो एक साफ और सूखे कपड़े से Seat को अच्छी तरह पोंछ दें।
Car Seat Cover पर कंडीशनर का करें इस्तेमाल
Car Seat Cover को क्लीन करने के बाद आप कंडीशनर का इस्तेमाल करें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। लेदर को नमी से बचाने और इसे मुलायम बनाए रखने में भी यह काफी कारगर होता है। यह लेदर को फटने से भी बचाता है और उसे बिल्कुल नए जैसा बनाए रखता है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।