शहरों में हर कोने पर लगे CCTV कैमरों के चलते अब ट्रैफिक रूल्स न फॉलो करने वाले लोगों को भारी चपत लग रही है। कभी-कभी जब आपका Online Traffic Challan कटता है तो इसका मैसेज मोबाइल पर आ जाता है लेकिन कभी-कभी यह नहीं आता है। ऐसे में अगर आप भी अपने वाहन का चालान चेक करना चाहते हैं तो कुछ सरल माध्यमों से इसे चेक कर सकते हैं।
Online Traffic Challan: ऐसे करें Check
अगर आप अपने वाहन Online Traffic Challan चेक करना चाह रहे हैं तो सबसे पहले भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ई-चालान पर जाना होगा। इसके बाद चेक चालान स्टेटस पर क्लिक कर दें। यहां पर क्लिक करने के बाद आप को यहां पर चालान नंबर, व्हीकल नंबर या फिर ड्राइविंग लाइसेंस भरने का ऑप्शन दिखाई देगा।
अगर आप अपने गाड़ी के चालान को चेक करना चाहते हैं कि यह हुआ है या नहीं, तो आपको व्हीकल नंबर एंटर करना होगा। नंबर एंटर करने के बाद कैप्चा कोड डालें और फिर Get Details पर क्लिक कर दें। जैसे ही आप इस पर एंट करेंगे, चालान की सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी। इसमें आपको चालान की तारीख, जुर्माने की रकम और कौन से ट्रैफिक नियम का उल्लंघन हुआ है।
Mobile App से भी कर सकते हैं चेक
अगर आप वेबसाइट पर न जाकर मोबाइल ऐप से अपने Online Traffic Challan को चेक करना चाहते हैं तो आपको एम परिवहन ऐप को गूगल प्लेस्टोर या फिर एप्पल ऐप स्टोर से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको नंबर और ओटीपी के साथ रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आप होम पेज पर दिख रहे सर्च ऑप्शन पर अपने व्हीकल नंबर डालकर डिटेल्स और चालान को चेक कर सकते हैं। अगर आपकी गाड़ी का Challan हुआ है तो वह आपको तुरंत दिखाई दे जाएगा।
Local Police की वेबसाइट पर भी कर सकते हैं चेक
कुछ शहरों की पुलिस भी Online Traffic Challan को अपनी वेबसाइट पर चेक करने की सुविधा देती है। देश की राजधानी दिल्ली सहित मुंबई और बेंगलुरू जैसे शहरों में स्थानीय ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर भी वाहनां के चालान को चेक करने की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है। यहां पर आप संबंधित राज्य के ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाकर जरूरी Credential को भरने के बाद अपने वाहन के चालान को चेक कर सकते हैं।
यह भी पढे़ंः-5500mAh बैट्ररी के साथ लांच हुआ Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स